कोलकाता। राज्य सरकार कोलकाता में ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाइपास के पास नोनादंगा में 10 एकड़ भूमि पर एक सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) पार्क का निर्माण करने जा रही है। इस आईटी पार्क परियोजना में तीन बड़ी कंपनियां निवेश करने जा रही हैं। परियोजना के तहत तीनों कंपनियों को क्रमश: पांच, 3.5 और 1.5 एकड़ भूमि आवंटित की जाएगी। तीनों कंपनियां लगभग 12 हजार लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। आईटी पार्क के बुनियादी ढांचे के विकास में कुल 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे जिसका वहन तीनों कंपनियां करेंगी।सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित बुनियादी ढांचे के विकास के लिए राज्य सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं जिसके परिणाम सकारात्मक आए हैं। आईटी पार्क के निर्माण कार्य में बड़ी संख्या में कंपनियां निवेश कर रही हैं। गौरतलब है कि कुछ माह पहले इंफोसिस ने 100 करोड़ रुपए की लागत वाले एक ऐसे ही केन्द्र का निर्माण करने की घोषणा की थी जिसमें 1000 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाएंगे।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •