पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की कवायद शुरू

कोलकाता। राज्य में मुकुल राय के बाद से भाजपा खेमे में आने की तैयारी आरएसपी से भी है। उक्त पार्टी के पूर्व विधायक मनोज उरांव भगवा खेमे में आ सकते हैं।  ऐसे में आरएसपी ने अपने पूर्व विधायक मनोज ओरांव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।  इन पर आरोप है कि वह  बीजेपी के संपर्क में रह रहे हैं। आरएसपी को मजबूत करने की बजाय बीजेपी को मजबूत बनाने का अथक प्रयास कर रहे हैं। अलीपुरद्वार के कुमारग्राम के पूर्व विधायक मनोज उरांव को जोनल कमिटी ने पार्टी से निकाले जाने का फैसला कर अलीपुरद्वार जिला कमिटी को फैसले की कॉपी पहले ही भेज दी थी।  अलीपुरद्वार जिला कार्यकारी कमिटी ने भी जोनल कमिटी के फैसले पर मुहर लगाकर राज्य कमिटी को भेज दी है। आरएसपी जिला कमिटी सचिव सुनील बनिक के अनुसार इनके पार्टी से जाने से कोई नुकसान नही होगा बल्कि इनके पार्टी में बने रहने से ज्यादा नुकसान होगा. ऐसे में अब इन्हें पार्टी से निकाले जाने की घोषणा औपचारिकता मात्र रह गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 13 नवंबर को अलीपुरद्वार के कामख्यागुड़ी की जनसभा में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष, बीजेपी का झंडा देकर मनोज ओरांव को पार्टी में शामिल कराएंगे. 37 वर्षीय मनोज उरांव आरएसपी के पूर्व विधायक व पेशे से तुफानगंज विवेकानंद विद्यालय में सहायक शिक्षक हैं. 3 टर्म के आरएसपी विधायक दशरथ तिर्क़े के निधन के बाद 2014 में हुए उप चुनाव में पहली बार विधायक बने थे. दो साल बाद हुए आम चुनाव में ममता बनर्जी सरकार के मौजूदा आदिवासी कल्याण मंत्री जेम्स कुजरु से 6153 मतों से चुनाव हार गए थे. तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार जेम्स कुजरु को 77668 और आरएसपी के उम्मीदवार मनोज उरांव को 71515 मत मिला था. गौरतलब है कि तीसरे स्थान पर रही बीजेपी उम्मीदवार लाओस कुजरु को 45137 मत मिला था. ऐसे में मनोज को बीजेपी में शामिल किए जाने से नाराज़ लाओस कुजरु की नाराजगी की मुख्य वजह यह भी हो सकती है.अलीपुरद्वार जिला बीजेपी के सचिव जयंत राय पहले यह कहते हुए कि उरांव का मामला आरएसपी का निजी मामला है, इससे बचने का प्रयास करते हैं. वैसे बाद में स्वीकार करते हैं कि हां सुना हूं कि वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, हो सकता है कि उनकी जिला सभापति गंगा प्रसाद शर्मा से बात हुई हो. पिछले विधानसभा चुनाव के बीजेपी उम्मीदवार लाओस कुजरु भी खासा नाराज व असंतुष्ट है. बहरहाल, आरएसपी के पूर्व विधायक मनोज  और अलीपुरद्वार जिला बीजेपी सभापति गंगा प्रसाद शर्मा दोनों ने स्वीकार किया है कि 13 नवंबर को मनोज ओरांव बीजेपी में शामिल होंगे. मनोज ओरांव ने यह भी कहा

 

Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •