गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में पिछले चार दिनों में 58 बच्चों की मृत्यु हो गई। अस्पताल में मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. डी के श्रीवास्तव ने बताया कि एक से चार नवम्बर के बीच अस्पताल में 58 बच्चों ने दम तोड़ा है। इनमें से 32 बच्चे एक माह से भी कम उम्र के थे। इससे पहले अगस्त में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक हफ्ते के भीतर 60 से ज्यादा बच्चों की मृत्यु से सरकार और प्रशासन में खलबली मच गई थी। ऑक्सीजन की कमी के कारण एक ही दिन में 30 से अधिक बच्चों ने यहां दम तोड़ दिया था। इस साल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब तक 1317 बच्चों की मृत्यु हो चुकी है। अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार जनवरी में 152, फरवरी में 122, मार्च में 159, अप्रैल में 123, मई में 139, जून में 137, जुलाई में 128 और अगस्त में 325 बच्चों की मृत्यु हुई थी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •