प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी होने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों के बीच घमासान भी शुरू हो गया है। जिन्हें टिकट नहीं मिल पाया वे बगावत पर उतर आए हैं। प्रतापगढ़ में बीजेपी के नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह की पत्नी प्रेमलता सिंह के नाम की घोषणा होते ही बागियों ने भी ताल ठोक दी है। वरिष्ठ बीजेपी नेता सन्तोष मिश्रा की पत्नी रीता मिश्रा, रामकृष्ण मिश्रा उर्फ गुड्डू की पत्नी गीता मिश्रा और बीजेपी नेत्री माधुरी सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल करने का निर्णय ले लिया है। वहीं नीलम हिन्द ने पार्टी नेतृत्व को पत्र भेजकर असन्तोष जताया है। दूसरी तरफ नगरपालिका अध्यक्ष के टिकट की सिफारिश करने वाले बीजेपी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी का अधिकार जब्त किये जाने की चर्चा से भी पार्टी की किरकिरी हो रही है। बताया जा रहा है कि प्रत्याशियों की शिकायत पर बीजेपी की प्रांत इकाई ने यह कार्रवाई की है। बीजेपी के दावेदार प्रत्याशी रामकृष्ण उर्फ गुड्डू मिश्रा ने काशी प्रान्त के अध्यक्ष से इस बात की शिकायत की थी। सूत्रों के मुताबिक अब पार्टी ने प्रतापगढ़ के जिला प्रभारी काशीनाथ त्रिपाठी को अध्यक्ष का अधिकार सौंपा है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •