लगाया सीएम पर गंभीर आरोप 

कोलकाता। दिल्ली भाजपा के नेता तेजिंदर बग्गा ने आरोप लगाया कि कोलकाता हवाई अड्डे पर पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया और वापस भेज दिया. इस बारे में संपर्क किए जाने पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसी किसी घटनाक्रम के बारे में उनको जानकारी नहीं है.भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता बग्गा ने दावा किया, मुझे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए हवाई अड्डे से बाहर नहीं जाने दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने मुझे बताया कि उनको ऊपर से आदेश है कि अगर मैं कोलकाता में कदम रखने का प्रयास करूं तो मुझे गिरफ्तार कर लिया जाए. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर उनको रोकने का आदेश देने का आरोप लगाया।दिल्ली भाजपा नेता और हिंदुत्व का चेहरा माने जाने वाले तेजिदर बग्गा ने कहा है कि वे कम से कम दो विसर्जन की घटनाओं में भाग लेने के लिए वह कोलकाता रहना चाहते थें। लेकिन एयरपोर्ट पर उन्हें कोलकाता पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिया गया है। इस बात की जानकारी बग्गा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर से दिया। जिसके बाद लोगों ने अपनी विरोध प्रक्रिया देनी शुरू कर दी।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •