ट्रक ने यात्रियों से भरी पिकअप वैन को मारी टक्कर

वर्दवान/कोलकाता। ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित हुए ट्रक ने यात्रियों से भरी पिकअप वैन में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
सूत्रों के अनुसार बुधवार सुबह पूर्व वर्दवान जिले के रायना से 10-12 लोग सब्जी खरीदने के लिए पिकअप वैन से पूर्व वर्दवान के पोलेमपुर आ रहे थे। गौरांग रोड के पास रेत से भरा एक ट्रक ने पिकअप को ओवरटेक करने का प्रयास किया तो सामने से आ रहे दूसरे वाहन को  देखकर चालक नियंत्रण खो बैठा और बराबर में चल रहे पिकअप वैन को टक्कर मार दी।हादसे में अशोक पोद्दार (42),बादलचंद्र दत्त (50), सागरिका सिंह (55),रामप्रसाद नायक (30)की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को वर्दवान मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने हादसे का सबब बने ट्रक और पिकअप को कब्जे में ले लिया है।
ज्ञात रहे कि 29 अगस्त को सड़क हादसे में  चार लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि घटना उत्तर चौबीस परगना जिले के बनगांव स्थित बागदा रोड़ के चांदबाजार के पांच माइल की है। जहां जहां एक मारुती व एक बोलरो कार के आमने सामने की टक्कर हुुी। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक आटो से आगे निकलने की होड़ में मारुती ने बोलरो को टक्कर मारी। इस दौरान आटो व मारुती एक काई में जा गिरी और घटना स्थल पर तीन लोगों व एक व्यक्ति की मौत स्पताल में हुई। हादसे में दस लोग घायल भी हुए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में वाहन चालक बेकाबू होकर वाहन चलाते है। ऐसे में आये दिन सड़क हादसे में लोगों की बलि चढ़ रही है।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •