पहाड़ में असमंजसता के हालत के बीच  विरोध और समर्थन में रैलियां

दार्जिलिंग। लगातार बंद के दंश को झेल रहे पहाड़ में अजीबोगरीब स्थिति है। हिल्स के कुछ हिस्सों में बंद खत्म होने के समर्थन में रैलियां निकल रही हैं तो कुछ जगहों पर बंद जारी रखने के समर्थन में। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा में फूट पड़ जाने से हिल्स के कुछ इलाकों में दुकानें खुल रही हैं तो कुछ जगहों पर ऐसा नहीं है। इसी बीच जीजेएम के अध्यक्ष विमल गुरुंग व उनकी पत्नी आशा सहित मोर्चा के कुल आठ नेताओं करे खिलाफ सीआईडी ने गिरफ्तारी का परवाना जारी किया। सीआईडी सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी का परवाना आशा गुरुंग, प्रकाश गुरंग, रोशन गिरी, अमृत अंजन, अशोक क्षेत्री, डीके प्रधान और तिलक रोकरे के खिलाफ जारी किया गया है। इन्हें हर हाल में भी गिरफ्तार करना होगा।
गोजमुमो के कई प्रभावशाली नेताओं के खिलाफ पुलिस ने देशद्रोह के मामले किया है। पिछले तीन महीने से जारी अलग राज्य गोरखालैंड आंदोलन के दौरान कई नों पर बम धमाका हुआ है। जिसकी जांच जिला पुलिस कर रही है. इसी जांच के मद्देनजर सोमवार को दार्जिलिंग के कई स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी की। जिसमें पुलिस ने भारी मात्रा में जिलेटीन स्टिक व विस्फोटक बरामद किया है. साथ ही एक महिला की गिरफ्तारी भी हुई है।
बांग्ला भाषा अनिवार्यता को हथियार बनाकर गोजमुमो ने अलग राज्य गोरखालैंड आदंलोन की आग को हवा दे दी।  पिछले करीब तीन महीने से राज्य का शिखर पहाड़ जल रहा है। गणतांत्रिक आंदोलन के नाम पर पुलिस के साथ संघर्ष, सरकारी संपत्ति व देश के धरोहर को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस थानों व अर्द्धसैनिक बल के शिविर पर बमबारी की गयी. इन तीन महीनों में राज्य सरकार को करोड़ों का नुकासन हुआ है। इन सभी मामलों की जांच सीआइडी व पुलिस कर रही है।
गौरतलब है कि 29 अगस्त को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सर्वदलीय मीटिंग के बाद गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के सचिव विनय तमांग ने पहाड़ों से बंद उठाने की घोषणा की थी लेकिन जीजेएम के अध्यक्ष विमल गुरुंग ने इसका विरोध किया है। अब साफ हो गया है कि जीजेएम के दो धड़े हो गए हैं. जिस नेता का हिल्स का जहां ज्यादा प्रभाव है, वहां बंद का असर वैसा ही दीख रहा है और वहां उसी तरह की रैलियां निकल रही हैं. वहीं गुरुंग के प्रभाव वाले जीजेएम गुट ने तमांग को पार्टी ने निकालने की घोषणा की है
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •