घायल मां व बेटी ने अस्पताल में तोड़ा दम

लोगों को आ रही है हादसे में साजिश की बू

घटना स्थल का तृणमूल विधायक ने लिया जायजा

कोलकाता। महानगर कोलकाता में एक तीन माला इमारत के एक हिस्से का मलवा गिरने से एक वृद्ध सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस निगम व स्थानीय सूत्रों ने बताया कि घटना महानगर के बड़ाबाजार स्थित वार्ड न. 23 के ढांकापट्टी 16 शिवतल्ला लेन की है। मृतकों के नाम तारा प्रसन्ना साहा(95)  शोभारानी साहा (72) व ब्यूटि राय (52) है।  मलवा गिरने से घायल दो लोग मृत्तक तारा प्रसन्ना साहा की पत्नी शोभारानी साहा व बेटी ब्यूटि राय की मौत कलकत्ता मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे की है। इस दौरान अचानक ही बड़ाबाजार स्थित वार्ड न. 23 के 16 शिवतल्ला स्ट्रीट का उक्त इमारत का एक हिस्सा धारासाई हो गया और मलवे में तीन लोग दब गये। स्थानीय लोगों ने शोभारानी साहा व ब्यूटि राय को बचाकर कलकत्ता मेडिकल अस्पताल भेजा लेकिन लोग तारा प्रसन्ना साहा को नहीं बचा सके। बताया जा रहा हि वृद्द की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना की खबर पाकर पोस्ता थाने की पुलिस पहुंची व घटना का जायजा लिया। वहीं कोलकाता नगर निगम के कर्मी व राहत आपदा प्रबंधन टीम के लोग भी घटना स्थल पर पहुंचे और राहत कार्य को जाम दिया।

मलवे से घायलों के निकालते हुए स्थानीय तृणमूल नेता व वरीय मानवाधिकार कर्मी अवधेश सिंह व अन्य।

मलवे से घायलों के निकालते हुए स्थानीय तृणमूल नेता व वरीय मानवाधिकार कर्मी अवधेश सिंह व अन्य।

मलवे से घायलों के निकालते हुए स्थानीय तृणमूल नेता व वरीय मानवाधिकार कर्मी अवधेश सिंह व अन्य।

मलवे से घायलों के निकालते हुए स्थानीय तृणमूल नेता व वरीय मानवाधिकार कर्मी अवधेश सिंह व अन्य।

स्थानीय तृणमूल नेता व वरीय मानवाधिकार कर्मी अवधेश सिंह ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि घटना घट सकती है लेकिन यह अजीब लगा की तीन लोग मलवे में दबे पड़े थें और ऐसे लोगों की कमी नहीं थी जो तमाशवीन बने रहें। साहा परिवार के तीन लोगों को हमलोग सबसे पहले विशुद्धानंद अस्पतला ले गये लेकिन वहां बेड नहीं होने के कारण कलकत्ता मेडिकल अस्पताल लाया गया जहां वृद्ध को डाक्टरों ने मृत करार दिया। बाद में साहाह की पत्नी व बेटी की मौत अस्पताल में हो गई। मानवाधिकार कर्मी अवधेश सिंह सहित कई लोगों ने संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि हो सकता है कि यह घटना कोई हादसा नहीं किसी साजिश का हिस्सा हो। मामले पर बात करने पर दमकल मंत्री व कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी ने कहा कि ‘‘वह हादसे से बेहद दुखी हैं, समस्या काफी दिनों से चल रही थी। हमलोगों ने इसके समाधान के लिये काफी कोशिश की, लेकिन आमजनों के सहयोग के बिना इस तरह के किसी समस्य़ा का समाधान सम्भव नहीं है। ‘‘ बताया जा रहा है कि जिस इमारत का हिस्सा धारासायी हुआ है  को काफी पहले ही निगम द्वारा खतरनाक करार दिया गया था। मामले पर स्थानीय तृणमूल विधायक स्मिता बक्शी ने कहा कि इमारत को काफी पहले ही निगम द्वारा खतरनाक करार दिया गाया था लेकिन यह विडम्बना ही है कि लोग यहा जबरन रह रहें थें। निगम ने यहां नहीं रहने की सलाह भी लोगों को दी थी जिसकी अनदेखी की गई।  बता दे कि लगभग एक माह पहले मानिकतल्ला में भी एक मकान के एक हिस्से के गिरने से दो लोग घायल हों गये थें। जबिक बउबाजार इलाके में इसी तरह की एक घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •