हुगली/कोलकाता। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एक महिला अधिकारी सहित तीन सदस्यीय टीम ने गुरुवार को अरामबाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की तृणमूल कांग्रेस  सांसद अपरुपा पोद्दार के हुगली जिले के रिसड़ा स्थित निवास छापेमारी की। उक्त छापेमारी नारदा के स्टिंग ऑपरेशन के सिलसिले में की गई है। इस दौरान सांसद अपरुपा से मामले पर सीबीआई के अधिकारियों ने कई प्रश्न किये।सीबीआई की टीम सुबह 11:15 बजे सांसद के घर धमक पड़ी थी। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि टीएमसी विधायक अपरुपा जिन्हें स्टिंग फुटेज में पैसे लेते देखा गया है से जांच एजेंसी के अधिकारियों ने पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए गये हैं। गुजरे साल 14 मार्च  नारदा न्यूज ने कई स्टिंग ऑपरेशन फुटेज जारी किए थे, जहां टीएमसी के नेताओं, मंत्रियों, सांसदों और विधायकों ने कथित तौर पर रिश्वत स्वीकार करते हुए देखा था। शुरुआत से, तृणमूल नेतृत्व ने दावा करते हुए  स्टिंग फुटेज का विरोध किया गया था कि सब कुछ एक साजिश ही है। सत्ताधारी सरकार ने इस मामले को ही विपक्षी दलों की एक साजिश करार दिया।कलकत्ता उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश मिलने के बाद, सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। 17 अप्रैल को, जांच एजेंसी ने कैबिनेट मंत्री, विधायक और टीएमसी के सांसदों और एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के खिलाफ कई गैर-जमानती वर्गों के तहत मामले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की, जो जिन पर कथित तौर पर स्टिंग में रिश्वत लेने का आरोप है। सीबीआई के अलावा, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नारद के स्टिंग में एक मनी लॉन्ड्रिंग केस भी दर्ज किया है और इस मामले की जांच हो रही है।
Spread the love
  • 10
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    10
    Shares
  •  
    10
    Shares
  • 10
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •