देशी बमों का हब बना बीरभूम जिला

विस्फोटो में कई मौतों के बाद भी पुलिस लापरवाह

बीरभूम। एक बार फिर बीरभूम जिले में एक तृणमूल नेता के घर का घर बम धमाका में दहल उठा। पुलुस व स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना जिले के लोकपुर स्थित बारबानी ग्राम में आज सुबह की है। मिली जानकारी के अनुसार तृणमूल नेता आइनुस खान के घर में बम धमाका हुआ। स्थानीय सूत्रों का आरोप है कि उक्त घर में बम जमाकर रखें गये थे।  पुलिस घटना की जांच कर रही है। मामले को लेकर विपक्ष द्वारा तृणमूल के उपर ऊंगलियां उठायी जा रही है। घटना से इलाके में आतंक भी है। घटना के कवरेज के लिये पहुंचे मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट की गयी और उन्हें कवरेज से रोका गया और साथ ही देख लेने की धमकियां भी दी गई है। आरोप है कि जिस तृणमूल नेता का घर धमाके में उड़ गया है उक्त नेता का स्थानीय लोकपुर थाने में अच्छा खासा प्रभाव है। वह पुलिस की काफी करीब माना जाता रहा है।

इसी साल अप्रैल माह में बीरभूम जिले के लाभपुर इलाके में एक घर में बम बनाते समय हुए धमाके में चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि पांच लोग जख्मी हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वैसे स्थानीय सूत्रों की माने तो कुल पांच लोगों की मौत हुई थी। गत वर्ष जून माह में भी बीरभूम जिले में बम धमाके की घटना घटी थी। पुलिस व सथानीय लोगों ने बताया कि घटना देर रात को जिले के लोकपुर आंगनबाड़ी की है। आंगनबाड़ी के मकान में अचानक ही जोरदार धमाका हुआ और आंगनबाड़ी का मकान धारासायी हो गया। धमाका इतना तेज था कि लोग थर्रा गयें। धमाके में भले ही किसी की मौत की अप्रिय सूचना नहीं है लेकिन धमाका की तिव्रता का पता इसी से चल सकता है कि विस्फोट में कि सिर्फ छत ही नहीं उड़ी बरन खिड़की व दरवाजों के भी परखच्चे उड़ गये थे। इसी तरह से अप्रैल माह में गत साल वर्दवान जिले के आउशग्राम में एक तृणमूल कांग्रेस नेता अकबर अली शेख के घर में रखा बम  रात फट जाने से दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थें। घायलों में नेता की पत्नी और पुत्रवधू शामिल थी। अकबर घटना के बाद सेही फरार हो गया था। धमाके में उक्त नेता के मकान का छत उड़ गया था।बहरलाल घटना क्रम को देखते हुए आमलोगों का का आरोप है कि बीरभूम जिला देशी बमों का हब बन गया है और विस्फोटो में कई मौतों के बाद भी पुलिस लापरवाह लही है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •