इलाके में व्यापक पुलिस तैनात

कोलकाता। karaya5एक उपासना स्थल के चबूतरे के मरम्मत को लेकर दो वर्ग के लोगों के बीच तना तनी और मारपीट सहित तोड़फोड़ की घटना घटी। पुलिस , स्थानीय सूत्रों ने बताया कि घटना करया थाना इलाके के तिलजला की है। एक विशेष वर्ग के लोगों का आरोप है कि एक वर्ग के लोगों ने एक उपासना स्थल के चबूतरे के मरम्मत के कार्य में बाधा दी और घर और दुकानों की लूटने की कोशिश की गयी लेकिन पुलिस मूक बनी रही। आरोप है कि घटना के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर दिया तब कराया थाना मे मास पेटिशन देकर स्थानीय लोगो की सुरक्षा की माँग की ! इधर यह भी आरोप है कि बदले की कार्रवाई में उक्त वर्ग के लोगों ने एक अन्य उपासना स्थल में तोड़फोड़ की व हंगामा मचाया। मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। इलाके में पुलिस तैनात है और तनाकनी के तहत सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया। उक्त मामले में हिंदु एकता मंच के माहसचिव संतोष यादव ने कहा कि समूचे विषय का जांच-पड़ताल पूरे निष्ठा से की जानी चाहिए। चंद लोगों के कारण पूरे महानगर व प्रदेश को मुसीबत में डालना कोई बुद्धिमानी नहीं। एक-एक समाजविरोधी को धर दबोचा जाना चाहिए, चाहे वो किसी भी सम्प्रदाय या समुदाय का हो।
Spread the love
  • 21
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    21
    Shares
  •  
    21
    Shares
  • 21
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •