घास- फूल की आंधी में पूरी तरह नहीं खिल पाया कमल
सत्ताधारी पार्टी ने दिया बीजेपी को तगड़ा झटका
कांग्रेस और माकपा नहीं खोल सकी खाता

जाकिर अली/रमेश राय

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अपनी पकड़ बनाने में जुटी भारतीय जनता पार्टी, यानी बीजेपी की कोशिशों को स्थानीय निकाय चुनावों में एक बार फिर झटका लगा, जब सात सिविक इकाइयों के चुनाव नतीजों में स्पष्ट रूप से दिख गया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया। आश्चर्यजनक बात तो यह है की कांग्रेस और सीपीएम का कहीं भी खाता तक नहीं खुला. जबकि बीजेपी के खाते में 6 वार्ड दर्ज हुआ है. यानी सात सिविक इकाइयों पर सत्ताधारी दल तृणमूल ने अपना कब्जा जमा लिया है। बीजेपी दूसरे नंबर पर होने के बावजूद बेहद पीछे है. रविवार को बुनियादपुर, धूपगुड़ी, दुर्गापुर, हल्दिया, पांसकुड़ा, कूपर्स कैम्प और नैहाटी में चुनाव हुए थे, जिनके दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाओं की शिकायतें मिली थीं. विपक्षी दलों ने मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया था, और भारतीय मार्क्सवादी पार्टी, यानी सीपीएम ने चुनाव रद्द किए जाने की मांग की थी.
सात इकाइयों, हल्दिया, बुनियादपुर, धूपगुड़ी, कूपर्स कैम्प, झाड़ग्राम और नैहाटी में मतगणना परिणाम तृणमूल के पक्ष में हैं। बुनियादपुर और धुपगुड़ी में बीजेपी ही मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभरा है. बीरभूम के नलहट्टी के 16 वार्डों में से टीएमसी 14 वार्ड, बागी तृणमूल कांग्रेस निर्दलीय और फारवर्ड ब्लॉक को एक एक वार्ड में कामयाबी मिली है.दक्षिण दिनाजपुर के बुनियादपुर के 14 वार्डों में तृणमूल कांग्रेस को 13 और बीजेपी को एक वार्ड में जीत मिली है.नदिया के कूपर्स कैंप के 12 वार्डों के 12 ही वार्ड तृणमूल कांग्रेस की झोली में गया है. जलपाईगुड़ी के 16 वार्डों वाला धुपगुड़ी नगरपालिका में टीएमसी 12 और बीजेपी को 4 वार्डों में विजयी रही है. 18 वार्डों वाला पासकुड़ा नगरपालिका के 17 वार्डों में टीएमसी और 1 वार्ड में बीजेपी विजयी रहा है. पूर्वी मिदनापुर के 29 वार्डों वाला हल्दिया नगरपालिका में टीएमसी क्लीन स्वीप करते हुए सभी 29 वार्डों में ही विजयी रही है. हल्दिया में चुनाव के माध्यम से तृणमूल कांग्रेस पहली बार कब्ज़ा की है. ममता बनर्जी के 2011 में सत्ता में आने के बाद भी 2012 में हुए चुनाव में टीएमसी हार गई थी. बाद में दल बदल व विपक्ष में टूट फूट कराकर कब्ज़ा की थी. पश्चिम बर्दवान का 43 वार्डों वाला दुर्गापुर नगरनिगम में भी तृणमूल कांग्रेस अपना कब्ज़ा बरकरार रखी है. झाड़ग्राम के झाड़ग्राम नगरपालिका के एक वार्ड में हुए उपचुनाव को भी जीत गई है.
पश्चिम बंगाल के 1 नगरनिगम, 5 नगरपालिका और 1 नोटिफाइड एरिया के साथ दो नगरपालिकाओं के एक एक वार्ड में 13 अगस्त को उप चुनाव हुआ था. इसमें नगरनिगम है पश्चिम बर्दवान का 43 वार्डों वाला दुर्गापुर नगरनिगम. जबकि नगरपालिका है, पूर्वी मिदनापुर के 29 वार्डों वाला हल्दिया नगरपालिका, 18 वार्डों वाला पासकुड़ा नगरपालिका, जलपाईगुड़ी के 16 वार्डों वाला धुपगुड़ी नगरपालिका, दक्षिण दिनाजपुर के 14 वार्डों वाला बुनियादपुर नगरपालिका और बीरभूम के 16 वार्डों वाला नलहाटी नगरपालिका. नोटिफाइड एरिया है नदिया का 12 वार्डों वाला कूपर्स कैम्प. इसके अलावा हुगली के चापदानी और झाड़ग्राम के झाड़ग्राम नगरपालिका के एक एक वार्डों में उपचुनाव सहित कुल 150 वार्डों में यह चुनाव हुआ था.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •