पांच पिस्तौल, दो वन शटर, एक दोनाली बंदूक व 150 कारतूस जब्त
एयरपोर्ट, हावड़ा, सियालदा स्टेशनों की सुरक्षा और पुख्ता

कोलकाता/बहरामपुर। स्वतंत्रता दिवस से कुछ घंटे पहले व श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से हथियारों का जखीरा सहित एक .युवक की गिरफ्तार किये जाने से सम्भावित किसी गड़बड़ी को टाल दिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच हथियारों के एक सौदागरधीरेन हलदर (38) को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से बड़ी मात्रा में हथियार जब्त किए गए हैं। हथियार कोलकाता से करीब 200 किलोमीटर दूर मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर में रविवार रात जब्त किए गए। बहरमपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी ने बताया कि नदिया जिले के तेहट्टा निवासी धीरेन हलदर को बहरामपुर से गिरफ्तार किया गया। हमने उसके पास से 5 एमएम की पांच पिस्तौल, दो वन शटर व एक दोनाली बंदूक के साथ-साथ 150 कारतूस भी बरामद किए। उन्होंने कहा कि मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। आरोपी के पास से एक लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।पुलिस के अनुसार, हलदर ने पूछताछ के दौरान माना कि उसने सभी हथियार मालदा से जुटाए और इनकी तस्करी वह बांग्लादेश में करने वाला था।उन्होंने कहा कि आरोपी को सोमवार को बहरामपुर अदालत में पेश किया गया। उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। वैसे बता दे कि इसी दिन जमशेदपुर में जिला पुलिस ने नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर पानी फेरते हुए एक गुप्त सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाकर बोड़ाम के खोखरो से जमीन के अंदर दबाया हुआ कंटेनर बरामद किया। कंटेनर के अंदर जिंदा केन बम और डेटोनेटर पाया गया है।ऐसे में देश भर में अलर्ट की स्थिती है। कोलकाता सहित एयरपोर्ट, हावड़ा, सियालदा स्टेशनों व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा पर भी विशेष निगाह रखी जा रही है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •