बमबाजी से लेकर धांधली के आरोप
माकपा विधायक के साथ धक्का-मुक्की
चुनावी नतीजे 17 अगस्त को

कोलकाता। राज्य में पश्चिम ब‌र्द्धमान के दुर्गापुर नगर निगम समेत सात निकायों और एक नगरपालिका के दो वाडों के लिए मतदान के दौरान तोड़फोड़ से लेकर मारपीट और गहमा गहमी का दौर रहा। तो यहां बमबाजी के आरोप भी लगाये गये हैं। चुनाव के नतीजे 17 अगस्त को घोषित होंगे। शांतिपूर्ण मतदान मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के दावे किये गये हैं जिसे विपक्ष ने गलत करार दिया है।
दुर्गापुर में माकपा ने 23, 24 वार्ड के कुछ बूथ से मतदाताओं को लौटाने का आरोप तृणमूल पर लगाया है। पांच नंबर वार्ड के कांग्रेस एजेंट को तृणमूल के लोगों ने भगाया। बमबाजी के साथ बूथ दखल कर चुनाव का आरोप है।दुर्गापुर में वोट का अधिकार न मिलने पर लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया। वहीं
हल्दिया में मतदान के दौरान माकपा विधायक के साथ धक्का-मुक्की की गई। वार्ड-8 में माकपा विधायक तापसी मंडल के साथ टीएमसी कमियों द्वरा बदतमीजी करने के विरोध में माकपाई हल्दिया एसडीओ कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए ।पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत हल्दिया में नगरपलिका चुनाव के दौरान कुछ वार्डों में मतदान के समय धक्का-मुक्की एवं विवाद की सूचना है। वार्ड-2, 8, 18 व वार्ड-24 में शासक दल टीएमसी द्वारा दलीय कर्मियों को धमकी देने एवं उनके साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप माकपा की ओर से लगाया गया है, ⁠⁠⁠⁠दुर्गापुर नगर निगम, जलपाईगुड़ी के धुपगुड़ी और दक्षिण दिनाजपुर के बुनियादपुर, पूर्व मेदिनीपुर की दो नगरपालिकाओ पांसकुड़ा के 18 वाडरें व हल्दिया के 29 वाडरें, कुपर्स कैंप और वीरभूम जिले की नलहाटी नगरपालिका के 16 वार्डों के लिए वोट पड़े। झारग्राम जिले की झारग्राम नगरपालिका व हुगली जिले की चांपदानी नगरपालिका के दो वर्डो के लिए उपचुनाव हुए।

Spread the love
  • 7
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    7
    Shares
  •  
    7
    Shares
  • 7
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •