सीएम ममता ने किया फैसले को मानने से इनकार

कोलकाता।  केंद्र की मोदी सरकार और पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के बीच आए दिन किसी न किसी बात पर तनातनी होती ही रहती है. दोनों सरकारें एक बार फिर आमने सामने हैं. इस बार मामला केंद्रीय मानव जल संसाधन विकास मंत्रालय से जुड़ा है. दरअसल केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वे 9 से 30 अगस्त के बीच स्कूलों में देशभक्ति की थीम वाले कार्यक्रम आयोजित करें, जिससे उनमें देशभक्ति की भावना बढ़े. लेकिन केंद्र के इस आदेश को पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने मानने से इनकार कर दिया है. इतना ही नहीं राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को साफ कर दिया है कि वह केंद्र के आदेश को न मानें.
ममता बनर्जी के आदेश पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसे दुर्भाग्यशाली करार दिया है. उन्होंने बंगाल सरकार के आदेश की कॉपी दिखाते हुए कहा कि इस मेमो में जो भाषा इस्तेमाल की गई है, वह बड़ी अजीब और दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं इस बारे में उनसे बात करूंगा. हमारा प्रस्ताव लोकतांत्रिक मूल्यों पर था न कि राजनीतिक.  मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी मनीष गर्ग की ओर से राज्यों को लिखे पत्र में लिखा गया है कि इस आयोजन का उद्देश्य है कि पूरे भारत में देशभक्तिपूर्ण माहौल बने. इस आयोजन में पूरा देश शरीक हो. इसके तहत स्कूलों में स्वतंत्रता संग्राम और देश के विकास जैसे विषयों पर क्विज कॉम्पिटिशन आयोजित करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा इसी थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित करने के लिए कहा गया है.
Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •