आरोपी अधेड़ के घर में जमकर तोड़फोड़
पीड़ित बच्ची चुंचुड़ा इमामबाडा़ अस्पताल में भर्ती
भाजपा ने दी जंगी आन्दोंलन की धमकी

जाकीर अली/ जेपी शर्मा

हुगली। लगता है कि इस राज्य में फूल सी नाजूक मासूम बच्चियां भी महफूज नहीं है। हुगली जिले के चुंचुड़ा थाना के बण्डेल स्थित काजीपाडा़ के अश्वथतल्ला में एक अधेड़ व्याक्ति द्वारा एक सात वर्ष की बच्ची का यौन उत्पीड़न करने का मामला प्रकाश में आया है । पीड़ित बच्ची की मां के आरोप को माने तो उनके पड़ोसी शेख साहेब ने उनकी बच्ची को फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म किया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फुट गया और उत्तेजित लोगों ने आरोपी पेशे से राजमिस्त्री शेख साहेब के घर में जमकर तोड़फोड़ किया है। घटना के बाद आरोपी किसी तरह लोगों से बचकर भाग निकला। साथ ही आरोपी के घर वाले भी घर छोड़कर भाग गये हैं। पीड़ित बच्ची के घरवालों ने आरोप लगाते हुए बताया कि मंगलवार की रात को अचानक ही उक्त बच्ची बीमार हो गई जब उसके घरवालों ने बच्ची से बातचीत किया तो बच्ची ने रोते हुए घटना का ब्यौरा अपने घरवालों को बताया। बच्ची के घरवालों ने घटना की लिखित शिकायत बुधवार को चुंचुड़ा थाने दर्ज करायी है। बच्ची की मां व स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी तभी शेख साहेब ने उसे खाने का लालच देकर उसे अपनने कमरे में ले गया और आरोप है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। यहीं नहीं चुंचुड़ा इमामबाडा़ अस्पताल में इलाजरत बच्ची ने भी मीडियी कर्मियों के साथ बातचीत में बताया कि उसके साथ किस तरह से घिनौना आचरण किया गया है।
इधर चुंचुड़ा-मोगरा जीपी 12 के भाजपा अध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ही नहीं एक खास राजनीतिक दल के लोगों द्वारा मामले को बंद करने का दबाव दिया जा रहा था लेकिन उनलोगों के सक्रियता के कारण थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गई। प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व वरीय वकील स्वपन पाल ने मीडियी कर्मियों के साथ बातचीत में आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से मामले को दबाया जा रहा था उससे यही लगता है कि जबतक तृणमूल की सरकार इस राज्य में है अराजक तत्वों और कुकर्मियों को खिनौने अपराध की छुट मिलती रहेगी। इस राज्य में अपराध के ग्राफ बढ़ गये हैं। लग रहा है कि बदमाशों को यहां अपराध क्रम करने की खुली छुट मिली गई है। लेकिन भाजपा इस तरह के क्रियाकलापों को बर्दास्त नहीं करेगी। पुलिस अगर आरोपी को तुरंत गिरफ्तार नहीं करती है तो हमलोग जंगी आन्दोंलन के लिये बाध्य होंगें। वहीं घटना स्थल पर गये प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा के सचिव रामक्रीत यादव ने कहा कि इस राज्य के विकास के लिये जिस तरह से दावे किये जा रहे हैं उक्त खोखले दावों में किस तरह की गंदगी है वह राज्य ही नहीं देश के लोगों को भी जानकारी है। पीडित बच्ची को इंसाफ नहीं मिला तो बाद के घटना क्रम के लिये पुलिस व राज्य सरकार जिम्मेवार होगी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •