हावड़ा। एक ज्वैलर की दुकान से दो किलो से ज्यादा सोना चुराकर भाग निकले बदमाशों को राजस्थान पुलिस ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा से गिरफ्तार किया है। सबसे अहम बात कि गांव भागने से पहले बदमाश चुराए गए सोने को किराए के मकान में छिपाकर गए थे। इससे उसे खुदबुर्द नहीं कर सके और पुलिस ने चुराया गया दो किलो सौ ग्राम सोना बरामद कर लिया।
डीसीपी नार्थ सत्येंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चंदन उर्फ संतोष बागड़ी तथा दीपक उर्फ दीपांकर मित्रा है। दोनों पश्चिम बंगाल के वर्धमान और हुगली जिले के रहने वाले है। पश्चिम बंगाल निवासी स्वप्न पांजा की चौड़ा रास्ता में दीवान भागचंद की गली में ज्वैलर की दुकान है। वह 29 जुलाई की रात को दुकान बंद कर अपने परिचित के यहां पार्टी में गया था और रात को वहीं रुक गया। अगले दिन दुकान पहुंचा तो ताला टूटा मिला। वहां रखा करीब दो किलो सौ ग्राम सोना भी गायब मिला। इस पर स्वप्न ने अगले दिन माणकचौक थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसकी जांच सब इंस्पेक्टर कमलेश शर्मा को सौंपी गई।
एसीपी बृजेंद्र सिंह भाटी के निर्देशन में गठित टीम में शामिल एसआई कमलेश शर्मा, हैडकांस्टेबल अशोक सिंह, हरिओम सिंह, अशोक पूनियां, कांस्टेबल मोहम्मद इस्लाम, ओमपाल सिंह व अन्य की टीम गठित की गई। मौका मुआयना के दौरान घटनास्थल के पास ही लगे सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी हुलिया वहां घूमते हुए सामने आया। स्वप्न ने बताया कि दोनों युवक पश्चिम बंगाल के ही है। इनमें दीपक करीब 10 दिन पहले ही जयपुर आया है। वे दोनों अक्सर उसकी ज्वैलरी दुकान पर आते जाते है। संदेह होने पर पुलिस ने दोनों युवकों को तलाश किया तो वे नजर नहीं आए। उनके वारदात के दिन से ही गायब होने का पता चला। तब उनके गांव भागने का संदेह होने पर पुलिस टीम पश्चिम बंगाल रवाना की गई। तब पुलिस ने उन्हें हावड़ा, पश्चिम बंगाल से धरदबोचा । पूछताछ में उन्होंने चुराए गए सोने को उनके जयपुर में रामगंज स्थित किराए के कमरे से बरामद कर लिया

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •