कोलकाता। सियालदा स्टेशन में सियालदा नामखाना लोकल ट्रेन के कमरे से भारी मात्रा में हथियार की बरामदगी ने एक फिर साबित किया है कि यह राज्य अवैध हथियारों का हब बन रहा है। रेल पुलिस ने सूचना के बाद इस दिन महिला डब्बे से 22 रिवाल्वर बरामद किया । बरामद किये गये सभी हथियार पूर्ण नहीं थें कई अधूरे हैं। मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की रात 9.35 में उक्त लोकल ट्रेन रवाना होती है लेकिन ट्रेन रवान होती कि इससे पहले ईरपीएफ अधिकारी मो. सलीम व मो. रसूल के नेतृत्व में तलाशी के दौरान महिला कमरे में एक बैग देखा गया। बैग से उक्त हथियार मिले। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि ट्रेन जब कारसेड में रही होगी तभी हथियारों के बैग रखें गये होगें। बरामद रिवाल्वरों का प्रति मूल्य 35 से 40 हजार रुपये है औऱ इसेमं एक साथ आठ गोली डाली जा सकती है। ज्ञात हो कई माह पहले कि वाटगंज थाना इलाके के खिदिरपुर के समीप फैंसी मार्केट इलाके के एक गेस्टहाउस से सीआईडी ने कारतूस का जखीरा बरामद किया है। सीआईडी ने बताया कि यहां कि असद नाम के एक गेस्टहाउस से सीआईडी ने 69 राउण्ड कारतूस बरामद किया है। साथ ही सीआईडी ने जमीरुल हसन, उर्फ विक्की व उसके दो साथी मो. साबीर और मो. चांड आलम को गिरप्तार किया है। तीनों बिहार के निवासी है।
सीआीडी को प्राथमिक पूछताछ में उक्त लोगों से पता चला है कि उक्त लोग महानगर के अलावा दक्षिण व उत्तर चौबीस परगना सहित कई जगहों पर हथियारों की आपूर्ति करते हैं। बता दें कि दिक्षिण चौबीस परगना की पुलिस ने यहां के तमाम अवैध ङतियार कारखानों को में दविश देकर इन्हें खतम कर दिया है। ऐसे में बिहार के विशेष कर मूंगेर और तारापुर के कई अपराधिक तत्व यहां हथियारों के कारोंबार से जूड़े हैं। जमीरुल हसन, उर्फ विक्कीबी बिहार के तारापुर का मूल निवासी है। ज्ञात रहें कि एक दशक पहले पोर्ट अंचल के धोबिया तालाब के पास एक ट्रक से 25 हजार गोलियां बरमाद की गई थी।

Spread the love
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    5
    Shares
  •  
    5
    Shares
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •