कोलकाता।  आईआईट के छात्र कौशिक पुरकायस्थ के चोर के संदेह में पीटकर हत्या के मामले के अन्यतम आरोपी व  तृणमूल नेता तापस मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि तापस को उसके एक सहयोगी बिल्लू घोड़ई के साथ उत्तर चौबीस परगनाजिले के बामनगाछी से तब गिरफ्तार किया गया जब पुलिस वाहनों की तलाशी ले रही थी। पुलिस को तापस के मोबाइल फोन के लोकेशन से उसके उक्त जगह पर होने कानकारी मिली। वह यहां के दत्तपुकुर निवासी अपने एक रिश्तेदार के मकान में आया था। जैसे ही पुलिस ने दत्तपुकुर में छापे मारे वह भाग निकला और वाहनों की तलाशी के दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार तापस कोलकाता भागने के फिराक में था।  स्थानीय पुलिस ने बताया कितापस को रात के लगभग देढ़ बजे गिरफ्तार किया गया व रात के दो बजे डायमण्ड हार्बर थाने को मामले की सूचना दी गई। बिते दिनों आईटीआई के एक छात्र कौशिक पुरुकायस्त को कुछ लोगों ने इसलिये पीटकर मार डाला क्यों कि लोगों को उक्त छात्र पर भैंस चोरी करने का संदेह था। मामले में तृणमूल संचालित पंचायत के उप प्रधान तापस मलिक भी आरोपी है। पुलिस तृणमूल नेता सह छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। घटना डायमण्ड हार्बर के हरिणडांगा में घटी। मंदिरबाजार के निवासी कौशिक यहां अपने रिश्तेदार के पास आया । घटना के दो दिन बाद लोगों ने तृणमूल नेता सह कई घऱों में तोड़फोड़ कर आगजनी की थी तो वहीं मृतक के परिजनों ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। उक्त वारदात के कई दिन बित गये हैं लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •