पुरुलिया। आप अपने संतान के लिए चिंतित है? या फिर आपकी संतान डॉक्टर, प्रोफेसर या कुछ और बनेगी। इन प्रश्‍नों का जवाब जल्द पता लगा लें । आत्याधुनिक टेक्नोलॉजी ‘स्मार्ट ब्रेन’ के माध्यम से। साइन बोर्ड में उक्त बातों का उल्लेख करते हुए पुरुलिया के राँची रोड के आईसीआईसी बैंक के पास स्थित ‘सागर स्मार्ट ब्रेन अकादमी’ नामक एक एनजओ संस्थान (एम.के.वी.एस) चल रहा है।
इस संस्थान का दावा है कि ब्रेन का आईक्यू सिर्फ कई दिनों में ही बढ़ाया जा सकता है। इस तरह के लुभावने प्रचार में आकर सौ से ज्यादा छात्र-छात्राएं इस संस्थान में दाखिला भी ले चुकी हैं। दाखिले के लिए हर एक विद्यार्थी से संस्थान 200 रुपये फीस वसूल रहा है।इधर, ‘स्मार्ट ब्रेन’ के माध्यम सेब्रेन का आईक्यू बढ़ाया जा सकता है, ‘सागर स्मार्ट ब्रेन अकादमी’ के इस दावे को ‘भारतीय विज्ञान व युक्तिवादी समिति’ ने सरासर धोखाधड़ी बताया है।
सूत्रों के अनुसार पुरुलिया शहर के निवासी तथा शिक्षक कंसेश्‍वर महतो की शिकायत के आधार पर युक्तिवादी समिति की पुरुलिया शाखा के सचिव मधुसूदन महतो के नेतृत्व में सात कार्यकर्ताओं की एक टीम ने पुरुलिया के राँची रोड स्थित ‘सागर स्मार्ट ब्रेन अकादमी’ के कार्यालय में पोल खोल अभियान को अंजाम दिया। समिति के कार्यकताओं ने यहाँ अन्य छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में इनके कारनामो का खुलासा कर दिया कि आँखों पर पट्टी बांधे रहने के स्थिति में कुछ भी बताना संभव है। समिति की ओर से ‘सागर स्मार्ट ब्रेन अकादमी’ के प्रशिक्षक को चुनौती दी गयी लेकन प्रशिक्षक ने चुनौती का सामना करने से साफ इनकार कर दिया। समिति शाखा सचिव मधुसूदन महतो ने संस्थान के प्रशिक्षक को ब्रेन का आईक्यू बढ़ाने को लेकर जो धोखाधड़ा का धंधा चला रखा है, उसे बंद करने के लिए कहा। यदि इसके बाद भी संस्थान ने अपना यह धंधा बंद नहीं किया तो इसके खिलाफ युक्तिवादी समिति की ओर से थाने में शिकायत दर्ज करायी जाएगी।
Spread the love
  • 21
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    21
    Shares
  •  
    21
    Shares
  • 21
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •