मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में शनिवार को जोरदार बारिश हुयी जिससे कई नदियां उफान पर आ गयीं। अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, पश्चिमी और पूर्वी मिदनापुर और बीरभूम, पुरलिया और बांकुरा जिलों के अनेक स्थानों में शनिवार को जोरदार बारिश हुयी। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण अनेक स्थानों में जलभराव हो गया है। जिला प्रशासन ने बाढ़ की स्थिति से इनकार किया है। राज्य सिंचाई मंत्री राजीब बनर्जी ने कहा, ‘हमने निगरानी के लिये प्रत्येक जिले में 2 नियंत्रण कक्ष बनाये हैं। जोरदार बारिश हुयी है, लेकिन स्थिति में सुधार हुई है और हमने बांधों से पानी नहीं छोडने के निर्देश दिए हैं।’
दामोदर घाटी निगम के अधिकारियों ने बताया कि मैथन बांध का जलस्तर सामान्य है और यहां से अब पानी छोडने की जरूरत नहीं है। बांध के ऊपरी जलग्रहण इलाकों में ज्यादा बारिश नहीं हुयी है। पूर्वी मिदनापुर जिला प्रशासन ने मछुआरों के लिये गहरे समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी जारी की है। क्षेत्रीय मौसम कैन्द्र के निदेशक जी के दास ने बताया, ‘मानसून पश्चिम बंगाल के दक्षिणी और पश्चिमी जिलों के उपर से गुजर रहा है, जिससे अगले पांच दिनों के दौरान यहां के कुछ स्थानों में जोरदार बारिश होने का अनुमान है।’
इधर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी हुई भारी बारिश के बाद यहां के कई इलाकों में जलभराव की समस्या हो गई। कुल मिलाकर फिर वही चिरपरिचित दृश्य। महानगर के तमाम इलाके बड़ाबाजार से लेकर सेंट्रल एवेन्यु, बेलियाघाटा,ठनठनिया, कालीघाट, बेहाला ही नहीं अभिजात्य वर्ग के लोगों के इलाके में शुमार बालीगंज में सड़कों पर पानी भर गया। ऐसे में रास्ते पर रोजमर्रा के काम के लिये निकले कई लोग जहां बारिश से परेशान रहें

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •