कोलकाता/नई दिल्ली। पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मौखिक हमला करते हुफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कहा कि देश से भाजपा को निकाले जाने का उनका सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा। भाजपा नेता एस प्रकाश ने कहा कि टीएमसी सुप्रीमो इस बात से अवगत हैं कि भाजपा ने उनके वोट बैंक में गहरी पैठ बना ली है और इसलिए वे बेचैन हो रही हैं। उन्‍होंने कहा, ‘ममता बनर्जी लंबे समय से इस बारे में दिन में सपने देख रही हैं। पश्‍चिम बंगाल में भाजपा की सरगर्मी का वे सामना भी कर रही हैं। अगले चुनावों में टीएमसी के वोटबैंक में भाजपा की गहरी पैठ होगी और इसलिए वे चिंतित हैं।‘ इसी तरह का बयान एक अन्‍य भाजपा नेता राहुल सिन्‍हा ने दिया कि बनर्जी को पश्‍चिम बंगाल में हुए बड़ी क्रॉस वोटिंग को नहीं भूलना चाहिए और न ही ये भूलें कि एनडीए के राष्‍ट्रपति उम्‍मीदवार राम नाथ कोविंद के लिए उनके नेताओं ने अपना मत दिया। उन्‍होंने आगे कहा, ‘उन्‍हें यह बता दूं कि देश में भाजपा की जड़ें काफी मजबूती के साथ गहरी हो गयीं हैं और तृणमूल कांग्रेस इसपर कुछ नहीं कर पाएगा।‘
बनर्जी ने भाजपा पर नया हमला करते हुए बताया कि टीएमसी 9 अगस्‍त को ‘भाजपा भारत छोड़ो अभियान’ लांच करेगी। 1993 के कोलकाता फायरिंग की याद में शहीद दिवस की रैली को संबोधित करते हुए ममता ने केंद्र सरकार पर भी राज्य सरकारों को काम नहीं करने की इजाजत देने का आरोप लगाया।बनर्जी ने कहा, ‘हम ऐसे समय में भारत में रह रहे हैं जब हमें यह नहीं पता है कि हमारी डेमोक्रेसी है या नहीं। हिंदुओं को भी यह नहीं पता होगा कि वे हिंदूत्‍व के दिखावे के कारण सम्‍मानजनक जीवन जी सकते हैं या नहीं। दलित या मुस्‍लिमों का तो पता नहीं।‘ उन्‍होंने कहा था, ‘भाजपा ने नोटबंदी के दौरान करोड़ों की रकम जमा कर ली है। आज तक रिजर्व बैंक ने कुल जमा रकम के आंकड़े नहीं दिए। हम नोटबंदी मामले की जांच चाहते हैं।‘ भाजपा पर हमला बोलते हुए ममता ने नोटबंदी को अब तक का सबसे बड़ा स्‍कैम बताया है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •