मुर्शिदाबाद/कोलकाता। देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 2.5 करोड़ वां एलपीजी कनेक्शन बांटकर कीर्तिमान रच दिया है। इस कार्यक्रम में राज्य के रघुनाथगंज और मुर्शिदाबाद जिलों सहित राष्ट्रपति के अपने जिले जांगीपुर के लोगों को भी फायदा मिला है। यहां पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहे। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवारों को ‘बेहतर जीवन के लिए स्वच्छ ईंधन’ मुहैया कराने की पहल का एक हिस्सा है। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने एक मई 2016 से यूपी के बलिया से इस महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया था। इसके तहत सरकार का उदेश्य देश के गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराना है।इस योजना विशेषरूप से उदेश्य देश के ग्रामीण इलाकों में खाना बनाने के लिए स्वच्छ और अधिक कारगर एलपीजी को स्थापित करना है। मोदी सरकार का लक्ष्य देश के पांच करोड़ गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को इस योजना के जरिए लाभ देना है। इस कार्यक्रम लक्ष्य का आधा फीसद हासिल हो गया है। इस दौरन पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) धमेन्‍द्र प्रधान एवं जांगीपुर के सांसद अभिजीत मुखर्जी भी मौजूद रहें।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •