महानगर में ही कराना चाहती हैं वोटिंग
नई दल्ली/कोलकाता। अपने ही लोगों से त्रिपुरा में जबरदस्त झटका खाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को डर गई हैं। कारण राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार को वोटिंग होनी है। दीदी को इस बात का डर है कि कहीं उनके सांसद क्रॉस वोटिंग कों अंजाम नहीं दे दें।  ऐेसे में चर्चा और सूत्रों की माने तो ममता बनर्जी चाहती हैं कि तृणमूल कांग्रेस  के सांसद कोलकाता में ही वोट डालें। बताया जा रहा है कि इसके लिए सुगतो बोस और केडी सिंह सहित कई सांसद कोलकाता में ही वोट करेंगे। बता दें कि एक जुलाई को टीएमसी के सभी राज्य सभा और लोकसभा के सांसदों को एक एसएमएस मिला था।  इसमें लिखा था, उन्हें कोलकाता में ही वोट करना है। चुनाव आयोग से मिले फॉर्म में उन्हें वोटिंग की जगह को इसी अनुसार भरना चाहिए और इसे मुख्यमंत्री के सचिव मानिक दा को चार जुलाई को सौंप देना चाहिए।
नाम न छापने की शर्त पर एक टीएमसी सांसद  की मने तो दीदी को हम पर बहुत ज्यादा शक है। वह चाहती हैं कि हम अपना फॉर्म उन्हीं के ऑफिस में भरे। वहीं, टीएमसी राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय व्यक्तिगत तौर पर इन सभी फॉर्म को दिल्ली में जमा करेंगे। बता दें कि एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार राम नाथ कोविंद पूरे देश में प्रचार कर रहे हैं. वे सांसदों और विधायकों से वोट मांग रहे हैं। बीजेपी चाहती है कि उन्हें कुछ क्रॉस वोट मिले. सूत्रों के अनुसार, सासंदों के वोट देने जाने से पहले एक मीटिंग भी बुलाई गई ।
Spread the love
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    4
    Shares
  •  
    4
    Shares
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •