लारी की बलि चढ़े एक परिवार के तीन लोग

साल्टलेक व मोगरा में फूटा लोगों का गुस्सा

एक घायल की हालत गंभीर

 
उत्तर दिनाजपुर। राज्य में सड़क हादसों का क्रम थमा नहीं है। राज्य में बुधवारको तीन अलग सड़क हादसों में कुल पांच लोगों की मौत हो गई। पहले सड़क हादसे में फिर एक ही परिवारके तीन लोगों की जहां मौत हो गई है वहीं एक बच्चा घायल भी हुआ है। पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार की सुबह को उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा स्थित अदालगाछी में घटी। सड़क पार कर रहे चार लोगों को तेज रफ्तार में आ रही एक लारी ने रौंद दिया। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर ही सुनील राय सहित उनकी पत्नी शिवली राय व बेटे सुजय की मौत हो गई जबकि राय दम्पति का एक बेटा सुमित राय गभीर रुप से घायल हो गये। उक्त घटना के बाद लारी का चालक भादगने में कामयाब हो गया है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है घटना के बाद लोगों ने समसामयिक तौर पर पथावरोध कर गुस्सा व्यक्त किया है।
वहीं महानगर कोलकाता से सटे साल्टलेक के बीडी ब्लाक में एक बस ने एक मोटरबाइक को टक्कर मारी दी। उक्त हादसे में घटना स्थल पर ही एक महिला सोनाली की मौत हो गई जबकि बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गये हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोनाली अपने बच्चे को स्कूल छोड़ कर घर वापस आ रही थी की घटना घटी। उक्त घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूटा और लोगों ने रास्ता जाम कर अवरोध किया पुलिस ने किसी तरह से लोगोंको समझा कर पथावरोध हटाया। पुलिस का कहना है हादसा दो बसो का आपसी होड़ के कारण ही घटी।
वहीं तीसरा हादसा दक्षिण चौबीस परगना जिले के मोगरा के चकदाबेरिया में हुआ जहां रास्ते के किनारे खड़े एक व्यक्ति देवदारु हलदर को बालु लदी एक लारी ने रौंद दिया। जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर हो गई। उक्त गटना के बाद भी लोगों ने यहां रास्ता जाम कर विरोध व्यक्त किया। लोगों का आरोप हैकि यहां वाहन चालक बेकाबू होकर वाहन चलाते हैं जिससे घटनाए घट रही है।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •