कोलकाता। फेसबुक में एक पोस्ट के कारण राज्य के बसीरहाट व बादुरिया में हिंसा की आग अभी पुरी तरह से बुझी भी नहीं थी कि फिर उक्त तरह का एक पोस्ट फेसबुक पर शेयर किये जाने का मामला सामने आया है। मामले के तहत सीआईडी ने भोजपुरी फिल्म के एक सीन की फर्जी फोटो शेयर करके सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के आरोप में भाजापा के एक युवा नेता तरुण सेनगुप्ता  को गिरफ्तार किया है। तरुण सेनगुप्ता आसनसोल भाजपा का आईटी सेल के सचिव है। बिते दिनों एक तस्वीर के चलते पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा फैल गई थी, जिसमें पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में स्थित 24 परगना में एक शख्स की जान चली गई थी। सीआईडी ने बताया कि जिस तस्वीर को पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है, वह वास्तव में 2014 में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म ‘औरत खिलौना नहीं’ का एक सीन है। सीआईडी की तरफ से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि इसमें मामले में भाजपा नेता तरुण सेनगुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। वहीं गिरफ्तार हुए तरुण सेनगुप्ता बताते हैं कि वो असनसोल जिले में भाजपा के आईटी सेल प्रभारी हैं। उनपर आरोप है कि इन्होंने शहर में दंगा भड़काने के लिए सोशल मीडिया पर एक फर्जी फोटो पोस्ट किया था, जिससे राजनीतिक फायदा पहुंच सके।
मामले पर बात करने पर प्रदेश बाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि तरुण का मामला रामनवमी के समय का है। सीआईडी ने उसे अब क्यों गिरफ्तार किया है। अगर बात राज्य में भाजपा के खिलाफ कानून की है तो कोई बात नहीं है।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •