आईटी कमिश्नर तापस दत्ता भी गिरफ्तार

नई दिल्ली से जगदीश यादव
रांची/कोलकाता। देश की राजधानी नई दिल्ली से आई सीबीआई की विशेष टीम  ने कोलकाता और रांची के 30 स्थानों पर छापेमारी की है। ये छापेमारी फर्जी कंपनियों और हवाला रैकेट को लेकर हुई है। मिली जानकारी के ताबिक छापेमारी के दौरान सीबीआई को कुछ अहम दस्तावेज मिले हैं। रांची के इनकम टैक्स कमिश्नर तापस दत्ता को सीबीआई ने हवाला कारोबार में जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कोलकाता के अलीपुर में 19 बी शिवम अपार्टमेंट स्थित उनके घर पर भी छापेमारी हुई। इसके अलावा साल्टलेक, बालीगंज व अन्य इलाकों के 15 अन्य जगहों पर छापामारी हुई है। रांची में भी कई जगहों पर सीबीआई ने छापा मारा है। मिली जानकारी के मुताबिक फर्जी कंपनियों के माध्यम से कालेधन को सफेद करने और हवाला के जरिए देश के बाहर रुपये भेजने वाली कंपनियों के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों सिर्फ कोलकाता में कई हजार फर्जी कंपनी के बारे में आयकर विभाग एवं संबंधित जांच एजेंसियों को जानकारी मिली थी।
खबर के लिखे जाने तक जहां दिल्ली से  सीबीआई की विशेष टीम पर नजर रखी जारही थी वहीं राजधानी दिल्ली को टीम के द्वारा छापेमारी से जुड़ी तमाम जानकारी दी जा रही थी। जहां कोलकाता से सटे साल्टलेक में रांची के इनकम टैक्स कमिश्नर तापस दत्ता के आवास पर सीबीआईकी टीम द्वारा करोड़ो में नये व पुराने नोट जब्त किये गये वहीं दत्ता से तमाम जानकारी ली जा रही थी। दत्ता के आवास में उक्त रुपये शोकेश, बाथरुम, गद्दे की नीचे सहित कई जगहों पर छुपा कर रखें गये थें। महानगर कोलकाता औ रांची की बात छोड़ दें तो राजधानी दिल्ली में उक्त छापेमारी की खबर की चर्चा सरे राह चलते लोगों में भी थी। माना जा रहा है कि दत्ता के पास से जो रुपये जब्त किये गये है वह हवाला के माध्यम से आये रुपये हैं। मामले पर तमाम कोशिश के बाद भी दत्ता और उनके परिजनों से बात नहीं हो सकी थी।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •