कोलकाता। कोलकाता के अति व्यस्तम जगहों में ब्राबोर्न रोड फ्लाईओवर को आमलगों के लिये मंगलवार सुबह सात बजे से पहले की तरह खोल दिया गयाहै। कोलकाता नगर निगन व परिवाहन विभाग के अधकारियों ने एक बैठक में उक्त निर्णय के बाद उक्त कार्य को अंजम दिया गया ।पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के भीड़-भाड़ वाले व्यापारिक केन्द्र में पूर्व-पश्चिम मेट्रो रेल सुरंग का काम शुरू होने से शहर में यातायात की पूरी प्रणाली बदल दी गई थी। रास्तों के मरम्मत के तहत ब्राबोर्न रोड फ्लाईओवर का तीन दिन के लिए बंद किया था। हावड़ा और हावड़ा ब्रिज से आने-जाने वाले ज्यादातर वाहनों के लिए यह प्रमुख रास्ता है।हुगली नदी के तट से बड़ा बाजार तक बने रहे इस भूमिगत सुरंग का निर्माण कार्य सात जुलाई की आधी रात से शुरू की गई थी इसमें टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) का इस्तेमाल किया. कोलकाता मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक (प्रशासन) एके नंदी ने बताया, टीबीएम छह जुलाई को नदी तट की ओर से काम शुरू करके शहर की ओर बढ़ाया गया।नंदी ने कहा, ब्राबोर्न रोड फ्लाईओवर और निचली सड़क पर आठ से दस जुलाई तक यातायात बंद रहा। उन्होंने कहा, हमने शहर के मेयर और कोलकाता पुलिस से इस संबंध में व्यवस्था करने के लिए बातचीत की थी। फ्लाईओवर से होकर जाने वाले वाहनों को स्ट्रैंड रोड, महात्मा गांधी रोड या फिर हुगली पुल से होकर जाना पड़ रहा था।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •