‘सपनो के लण्डन’ को मुंह चिढ़ाते रहे हालात

तारण ताल बनी सड़कों पर कोई यहां तो कोई वहां गिरा

kol rain 1

सपनों का लण्डन! हालात है कि बदलते नहीं।

कोलकाता। महानगर कोलकाता को लण्डन बनाने की कथित सोच पर एक बार फिर पानी फिर गया जब थोड़ी सी बारिश के कारण महानगर कोलकाता के तमाम इलाकों में जल जमाव का सामना आमजनों को करना पड़ा।  पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार को हुई भारी बारिश के बाद यहां के कई इलाकों में जलभराव की समस्या हो गई। कुल मिलाकर फिर वही चिरपरिचित दृश्य।  महानगर के तमाम इलाके बड़ाबाजार से लेकर सेंट्रल एवेन्यु, बेलियाघाटा,ठनठनिया, कालीघाट, बेहाला ही नहीं अभिजात्य वर्ग के लोगों के इलाके में शुमार बालीगंज में सड़कों पर पानी भर गया। ऐसे में रास्ते पर रोजमर्रा के काम के लिये निकले कई लोग जहां बारिश से परेशान रहें तो ऐसे भी लोग थें जो जमा पानी में कोई यहां तो कोई वहां गिरा। उपजे हालात के बाद व्यवस्था को कोसते लोगों ने जमकर अपनी भड़ास आपसी बात चीत के जरीये निकला और महानगर कोलकाता को सपनो के लण्डन बनाने की मुद्दे को मुंह चिढ़ाते रहें। हालांकि इस खबर के लिखे जाने तक कोलकाता नगर निगम (केएमसी) प्राधिकरण ने सड़कों पर जमा हो गए अधिक पानी को ड्रेनेज पम्प की मदद से निकलने की कोशिश में जुटी रही और जमा पानी पम्पों के जरिये निकला भी जाता रहा। वैसे शुक्रवार को हुई बारिश के कारण शहर के कई सारे हिस्सों में ट्रैफिक की समस्या की वजह से कई जगह गाड़ियां बहुत देर तक खड़ी रहीं। लोग जाम में फंसे रहें। बात करने पर कोलकाता आये हुगली निवासी तनय दास ने कहा कि जबतक महानगर की निकासी व्यवस्था में अमूलचूल बदलाव नहीं किया जाता जल जमाव से निजात नहीं मिलेगा। वहीं सब्बीर का कहना है कि आमलोग कोलकाता में जलजमाव से परेशान होंते रहें है और होंगे।

 

Spread the love
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share
  •  
    1
    Share
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •