राष्ट्रपति उम्मीदवार ने मांगा तृणमूल, कांग्रेस, वाम दलों से समर्थन

कोलकाता। देश में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर इन दिनों राजनीति काफी ज्यादा गरमा गई है। एक तरफ जहां विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार ने गुजरात से अपना चुनाव प्रचार शुरू किया है, तो वहीं दूसरी तरफ एनडीए की तरफ से रामनाथ कोविंद ने यूपी से अपना चुनाव प्रचार करना शुरू किया है। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों की संयुक्त राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार इस दिन विधानसभा में गई और उन्होंने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, वाम दल और कांग्रेस के विधायकों एवं सांसदों से राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन मांगा। मीरा कुमार ने इस दौरान माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती सहित तृणमूल नेताओं से बात की।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में मंगलवार को मीरा कुमार ने कहा, “मुझे ऐसा आश्वासन मिला है कि आप सभी मेरा समर्थन कर रहे हैं। आप सभी ने मुझे काफी ताकत दी है। कोलकाता और पश्चिम बंगाल से मुझे ताकत और प्रेरणा मिली है, क्योंकि यह सेनानियों की भूमि है। आप हमेशा अन्याय और अत्याचारों के खिलाफ लड़े हैं।” मीरा कुमार ने कहा, “भारत ने बीते 8-9 वर्षो के दौरान अहम राजनीतिक बदलाव देखा है। विपक्षी दल साथ आए हैं। अनेक मुद्दों को लेकर आपस में मतभेद रखने वाले दल साथ आए हैं।”लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि कोलकाता और बंगाल से उनका संबंध काफी पुराना है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने मीरा कुमार के खिलाफ रामनाथ कोविंद को अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है। गौरतलब है कि सोमवार रात मीरा कुमार कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचीं। उनके साथ कांग्रेस नेता पवन बंसल भी थे। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर चौधरी और तृणमूल के विधायक साव्यसाची दत्त और सुजीत बसु उपस्थित रहे थे।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •