कोलकाता।

कलकत्ता हाइकोर्ट ने सबंग में छात्र नेता कृष्णपद जाना हत्याकांड के सिलसिले में तृणमूल छात्र परिषद के दो नेताओं की जमानत याचिका को स्वीकार करते हुए कुल पांच आरोपियों को जमानत दे दी है। हाईकोर्ट के न्यायाधीश असीम कुमार राय व सीएस कारनान के डिवीजन बैंच ने बुधवार को जमानत की अर्जी मंजूर की। जमानत पानेवाले लोगों के नाम शेख मुन्ना, सनवर खान, सोमेन गांगोपाध्याय, अनुपम आदक व सुबीर पात्र है। कुल छह आरोपियो में एक ने जमानत के लिये अर्जी नहीं दिया था। इससे पहले कलकत्ता हाइकोर्ट ने सबंग में छात्र नेता हत्याकांड के सिलसिले में तृणमूल छात्र परिषद के दो नेताओं की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। इन छात्र नेताओं के नाम मुन्ना अली व सनवर अली हैं। कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश जयमाल्य बागची व न्यायाधीश शंकर आचार्य की अवकाशकालीन खंडपीठ ने इस जमानत याचिका को खारिज किया था। गौरतलब है कि गुजरे वर्ष सात अगस्त को सबंग कॉलेज में  छात्र नेता कृष्णप्रसाद जाना की हत्या पीटकर की गई थी। उक्त घटना के विरोध में कोलकाता सहित राज्य के कई स्थानों पर विभिन्न छात्र संगठनों ने लगातार  प्रदर्शन किया था। हत्याकांड के विरोध में छात्र परिषद की ओर से सबंग में बुलाया गया 12 घंटे का बंद भी बुलाया गया था।

 

 

 

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •