तृणमूल, वाम विधायकों और सांसदों से करेंगी मुलाकात

कोलकाता। राष्ट्रपति चुनाव आने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा हुआ है, ऐसे में विपक्ष और एनडीए की तरफ से मैदान में उतारे गए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों ने भी अपना अपना चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है। जहां शुक्रवार के विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार ने गुजरात के साबरमती से अपना चुनवा प्रचार शुरू किया तो दूसरी तरफ एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश से अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।
वही पीएम मोदी भी इन दिनों गुजरात के दौरे पर हैं। पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर जैसे गए तो सबसे पहले उन्होंने साबरमती आश्रम में शिरकत की। साबरमती आश्रम इस साल अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने शिरकत की थी। यहा आश्रम का दौरा करने पर पीएम मोदी ने चरखा भी चलाया और सूत काटा। ऐसे में अब विपक्षी पार्टियों की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार भी अपना चुनाव प्रचार करने के लिए साबरमती पहुंची हैं। पीएम मोदी की तरह मीरा कुमार ने भी साबरमती आश्रम पहुंच कर चरखा चलाया और सूत काटा। वही पीएम मोदी की तरह मीरा कुमार ने भी गांधी जी से जुड़ी हुई स्मृतियों को देखा।वही जानकारी इस प्रकार मिली है कि आगामी चार जुलाई को विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार कोलकाता के दौरे पर जा रही हैं। चार जुलाई को दोपहर 12 बजे तक उनके कोलकाता पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मीरा कुमार शाम चार बजे तक विधानसभा में ही रहेंगी।
इस दौरान वे कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वाम परिषदीय दल के विधायकों और सांसदों से मुलाकात भी करेंगी। यह बातें विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने बताई। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने अब्दुल मन्नान को इसकी जानकारी दी है।
दूसरी ओर, अब्दुल मन्नान ने उच्च शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को मीरा कुमार के प्रदेश दौरे की फोन पर जानकारी दी। मीरा कुमार ने बताया है कि वे सभी दलों के नेताओं से अलग-अलग बातचीत करेंगी।
वही 28 जून को मीरा कुमार ने विपक्ष के कई बड़े नेताओं के साथ मिलकर नामांकन किया था। नामांकन भरने के बाद उनका कहना था कि महात्मा गांधी की विचारधारा को लेकर वह आगे बढ़ रही हैं। आपको बता दें कि मीरा कुमार के नामांकन भरते वक्त विपक्ष की तरफ काफी बड़े नेता शामिल थे लेकिन लालू प्रसाद यादव और मायावती जैसे बड़े नेता वहां मौजूद नहीं थी। हालांकि ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अपना समर्तन देने का ऐलान किया है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •