कोलकाता। देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए खुशियों के शहर की यह यात्रा आज बहुत खास रही क्योंकि बतौर राष्ट्रपति यह उनकी अंतिम कोलकाता यात्रा थी।राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज कहा कि एक जुलाई से लागू होने वाला वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का लाया जाना एक बड़ा सुधार होगा।pranab 1
उन्होंने कहा कि भारतीय गणतंत्र के राष्ट्रपति के रूप में संभवत: यह मेरी अंतिम कोलकाता यात्रा होगी। शहर में निवास कर चुके और बतौर राष्ट्रपति, मंत्री और सांसद यहां की कई यात्राएं करने वाले प्रणब मुखर्जी भारतीय सांख्यिकी संस्थान में आयोजित पी. सी. महलनोविस की 125वीं जयंती समारोह का उद्घाटन करने आए हैं। अपना कार्यकाल समाप्त होने से महज कुछ ही समय पहले शिक्षकों, अनुसंधानकर्ताओं और छात्रों के रूप में विद्वान लोगों को संबोधित करने का अवसर मिलने पर उन्होंने प्रसन्नता जताई। प्रणब ने कहा, दिमागी हठधर्मिता और कठोरता प्रगति और विकास की राह में सबसे बड़ा अवरोधक हैं, लोगों को विभिन्न विचारों को खुले दिमाग से स्वीकार करना चाहिए और फिर परेशानी का हल निकालने हेतु उसका विश्लेषण करना चाहिए। उन्होंने 1991 की तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए सुधारों की बात की और खास तौर से सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा किए गए कार्यों की बात की।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •