दमकल के 12 इंजनों ने बुझाई आग 

हावड़ा। राज्य में अगलगी का दौर जारी है। एक बार फिर हावड़ा में भीषण आग की घटना में एक कारखाना राख हो गया। हावड़ा  के धुलागढ़ स्थित एक प्लास्टिक चेयर बनाने का कारखाना में आग लग गई। दमकल व स्थानीय सूत्रों ने बताया कि आग रात करीब दो बजे हावड़ा के धुलागढ़ स्थित इन्डस्ट्रियल पार्क के नेशनल प्लास्टिक इंडस्ट्री नामक कारखाने में लगी। आग की सूचना पाकर घटना स्थल पर दमकल के 12 इंजन पहुंचे।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब दो बजे कारखाने के कर्मियों ने कारखाने से धुंआ निकलता देखा और पहले उन्होंने ही आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कारखाने में काफी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग ने तुरंत विकराल रूप ले लिया। आग की खबर पाकर मौके पर दमकल के 12 इंजन पहुंचे। कारखाने के आसपास किसी जलाशय के नहीं होने के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कत हुई। दमकल कर्मियों का प्राथमिक अनुमान है कि कारखाने से सटे ट्रांसफार्मर में शॉट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। कारखाने में अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था थी या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।मामले पर स्थानीय लोगों ने बताया कि आग के कारण इलाके में दहशत फैल गई । लोगों ने बताया कि दमकल के कारण आग पर काबू पा लिया गया वरना हो सकता था आग इलाके में फैल जाती।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •