कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश से खिले सबके चेहरे

जाकीर अली

हुगली। लगभग 39 के व्यापक आन्दोलन के बाद चुंचुड़ा कोर्ट में गुरुवार को जैसे जश्न का माहौल रहा। कारण कलकत्ता हाई कोर्ट ने निर्देश दिया कि बार लाइब्रेरी की जगह जहां नये कोर्ट भवन की योजना थी वहीं कोर्ट भवन होगा। बेस्ट बंगाल लॉ क्लर्क एसोसिएशन के राज्य कमेटी का सदस्य अरुप दास ने उक्त खबर की जानकारी देते हुए मामले की पुष्टी की।अरुप  दास ने बताया कि कोर्ट का निर्देश चुंचुड़ा कोर्ट के पेशे से जुड़े लोगों के लिये केवल महाजीत ही नहीं है बरन ऐतहासिक जीत है। वैसे बता दें कि गुरुवार को चुंचुड़ा कोर्ट के स्थांतरण के खिलाफ हुगली जिले के सभी चारों कोर्ट चुंचुड़ा, आरामबाग, श्रीरामपुर व चंदननगर कोर्ट में हड़ताल चल रही की कलकत्ता हाई कोर्ट निर्देश से सभी के चेहरे खिल उठें।high-court--270x202

ज्ञात रहे कि चुचुड़ा कोर्ट के स्थांतरण के विरोध में बिते 22 मई से लगातार हड़ताल और आन्दोंलन का दौर कोर्ट में चल रहा था। बेस्ट बंगाल लॉ क्लर्क एसोसिएशन के राज्य कमेटी के सदस्य अरुप दास ने मीडिया कर्मियों को  बताया कि हमलोगों ने  23 जून तक काम रोको की घोषणा किया था। कोर्ट भवन के स्थांतरण के खिलाफ हमारे आन्दोलन की अनदेखी करने पर कोर्ट के पेशे से जुड़े लोगों ने बाध्य होकर उख्त दिन  कोर्ट में किसी को घुसने नहीं दिया था। ऐलान किया गया था कि जबतक हमारी मांग पर बिचार नहींं होता आन्दोलन जारी रहेगा। कोर्ट भवन के स्थांतरण के खिलाफ हुगली बार एसोसिएशन, हुगली डिस्ट्रीक्ट बार एसोसिएशन, दलील लेखक समिति, टाइपिस्ट ही नहीं बल्कि कोर्ट परिसर व कोर्ट से जुड़ा हर आदमी उक्त आन्दोलन में शामिल रहे।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •