बीएसएफ ने किया समाज के पुरोधाओं का सम्मान

कोलकाता। देश की सीमाओं की सुरक्षा का भार वहन करने वाली बीएसएफ के जवान सिर्फ इस देश के सीमा प्रहरी ही नहीं है बरन “जीवन पर्यन्त कर्तव्य” का ध्येय रख कर समाज के प्रति भी अघोषित जिम्मेदारी को निभाते हैं। हाथों में असलहें लिये “जीवन पर्यन्त कर्तव्य” की सौगंध खाने वालों के भीतर संवेदनाओं से ओतप्रोत दिल की झलक साफ देखी गई। जी हां, वर्दी वालों ने मंगलवार को उनलोगों को सम्मानित किया जो स्वंयसेवी संस्थाओं के बैनर तले समाजिक कार्यों की ज्योति जलाते हैँ। गुरुसदय रोड स्थित स्पेशल डीजी मुख्यालय में साउथ बंगाल फ्रंटिअर ने उक्त कार्यक्रम का आयोजन भारतीय सुरक्षा बल (बीएसएफ) के द्वारा किया गया। जहां बीएसएफ महानिदेशक श्री के.के शर्मा व उनकी पत्नी श्रीमती रेणु शर्मा अध्यक्ष बीएसएफ वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन (बावा) द्वारा सामाजिक क्षेत्रों में बेहतर सेवा कार्य के लिये उन स्वंयसेवी संस्थाओं के कर्णधारों को सम्मनित किया जिन्होंने बीएसएफ के साथ मिल कर ग्रामीण से लेकर दुर्गम क्षेत्रों के अभावग्रस्त लोगों के लिये काम कर उन्हें केवल राहत ही नहीं दी बरन सबल भी बनाया। कार्यक्रम में बावा की संयुक्त भागीदारी रही।
इस दौरान डान बास्को सेल्फ एम्पलाइमेंट रिचर्स इंस्टीट्यूट के फादर जैशन, श्रीराम सेवा समिति ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री इंद्रसेन जिंदल, मित्र संघ अस्पताल हावड़ा के कर्णधार श्री नटवर लाल बंग, मानव ज्योत के सचिव श्री विरेश एल साह, हैव-ए-हार्ट फाण्डेशन कोलकाता के संचलक श्री हीरालाल पंजवानी (पप्पूजी), डॉ. कमलेश कोठारी को सम्मानित किया गया। साथ ही उक्त अन्यतम सामाजिक सेवा कार्य के लिये समाजसेवी श्री राजेश कुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मारवाड़ी रिलिफ सोसाइटी के मुख्य सचिव श्री गोबिन्दराम अग्रवाल, लायन श्री जयप्रकाश अग्रवाल, सिलवन प्लाइवुड के चेयरमैन श्री जय प्रकाश सिंह, श्री अरुण खण्डेरिया, श्री मुकेश जोशी, श्री घनश्याम गुप्ता, श्री राजू मित्तल, श्री अमित जिंदल, श्री सुमित जिंदल उपस्थित रहें।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •