बम व गोलियों से दहला इलाका
दोनों पक्षो के दर्जन भर लोग घायल
पुलिस के वाहन पर चले बम

कोलकाता। चार दिनों पहले की तरह ही दक्षिण 24 परगना के बासंती इलाका तृणमूल के ही दो गुटों के आपसी संघर्ष के कारण जहां रणक्षेत्र में बदल गया वहीं इलाका बम व गोलियों के आवाज से दहल भी उठा। पुलिस व स्थानीय सूत्रों ने बताया कि बासंती के नेबूखाली में इलाका दखल को लेकर तृणमूल के ही दो गुट आपस में भिड़ गये। इस दौरान कई घरों, दुकानों व वाहनों में तोड़फोड़ व आगजनी की गई वहीं घटना में दोनों पक्षो को दर्जन भर लोग घायल भी हुए हैं। घटना के मद्देनजर एसडीपीओ (कैनिंग) ध्रुव दास पुलिस के साथ घटना स्थल पहुंचे और स्थिती को काबू में किया। लेकिन इस दौरान पुलिस पर भी बम फेंके गये। मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि घटना की शुरुआत ईंद के चंदे को लेकर हुई और युवा तृणमूल कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस के लोग आपस में ही भिड़ गये। खबर के लिखे जाने तक पांच लोग पुलिस के हिरासत में लिये जा चुके थें।
सूत्रों ने बताया कि लगभग 11 माह से युवा तृणमूल कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस के लोग आपस में ही भिड़ रहें हैं। तृणमूल विधायक जयंत नस्कर व सौकत मोल्ला के लोगों के बीच में इलाका दखल की लड़ाई आम बात हो गई है। लोगों का कहना है कि दोनों गुटो के बीच इलाके दखल करने को लेकर ही खूनी संघर्ष की घटना घटी है। मामले पर तृणमूल नेतृत्व द्वारा कुछ भी कहने से इंकार किया जा रहा है। इलाके में पुलिस व रैफ की गश्त जारी है और लोगों में घटना को लेकर दहशत फैल गई है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •