कोलकाता। कहते हैं कि इंसान चाहे तो पत्थर का सिना चिर कर पानी निकाल दे। इसी तरह की एक कोशिश रंग लायी व आखिरकार स्थानीय लोग ध्वनि प्रदूषण की समस्या से पार पाने में कामयाब हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि पोर्ट अंचल के मोमिनपुर के हुसैन शाह पार्क के बगल में स्थित मस्जिद के इमाम मोहम्मद अशरफ अली कासमी (40) ने ध्वनि प्रदूषण की समस्या के खिलाफ सफल आंदोलन चलाकर इतिहास रच दिया है। कुछ महीने पहले एक बुजुर्ग महिला ने कई बार उनसे लाउडस्पीकरों के तेज आवाज से दिक्कत की शिकायतें की। उन्होंने इससे पहले लोकल क्लब से भी शिकायतें की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। आखिरकार इमाम की अगुवाई में वॉलनटिअर्स की अथक कोशिशों से ध्वनि प्रदूषण को लेकर जनजागरूकता बढ़ी और मोहल्ले में लाउडस्पीकर बैन कर दिए गए। जब मोहल्ले का दौरा किया तो कहीं भी एक भी लाउडस्पीकर या साउंड बॉक्स नहीं दिखे, जबकि उस दिन ईद थी। इमाम के निर्देश के बाद स्थानीय मस्जिद में अजान के वक्त लाउडस्पीकर की आवाज बहुत धीमी रखी जाती है। इतना ही नहीं, अब यहां शब-ए-बारात पर युवा तेज आवाज वाले पटाखों से तौबा कर लिया है। बहरहाल लोग कह रहें है कि देर आयद लेकिन दुरुस्त आयद।

Spread the love
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share
  •  
    1
    Share
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •