कोलकाता। अपने एक स्टिंग आपरेशन से पश्चिम बंगाल में खलबली मचाने वाले नारदा न्यूज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैथ्यू सैमुअल अनशन की बात कर रहें हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि पांच करोड़ रूपए जबरन वसूली मामले में कोलकाता पुलिस पूछताछ के नाम पर उनका उत्पीड़न कर रही है जिसके चलते वह अनिश्चितकालीन अनशन पर जा सकते हैं।
बिहार के पूर्व सांसद डीपी यादव को कथित तौर पर ब्लैकमेल करने के मामले में मैथ्यू सैमुअल ने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इसी तरह से पुलिस उन्हें परेशान करती रही तो वे भूखा रहकर अनशन करेंगे। मंगलवार को पुलिस के बुलावे पर वे दोबारा दिल्ली से कोलकाता पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस एक गढ़े हुए केस में उन्हें परेशान कर रही है। इस केस के बहाने पुलिस बैकडोर से नारद स्टिंग कांड की सीबीआइ जांच पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रही है।दस्तावेजों के बारे में उन्होंने कहा कि पुलिस ने जो भी दस्तावेज मांगे है उनमें से अधिकतर तो सीबीआइ के पास है लेकिन बावजूद इसके कुछ दस्तावेज ऐसे हैं जो वे पुलिस को देंगे। मैथ्यू ने इस मामले में पुलिस पर परेशान करने का आरोप मढऩे के साथ-साथ नार्को टेस्ट करवाने की चुनौती तक दे डाली। उन्होंने कहा कि पुलिस मुझसे मेरा स्टिंग के समय का मोबाइल मांग रही है। मैं प्राय: छह महीने में फोन बदल देता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने अपना, मेरी पत्नी, बेटी और दोस्तों का फोन नंबर दे दिया है। अब पुलिस जांच करे। अगर मेरे बयान पर भरोसा ना हो तो नार्को टेस्ट कर ले, लेकिन इस तरह से मुझे परेशान ना करे। ⁠⁠⁠⁠बता देना जरुरी है कि अप्रैल 2016 में उनके नारद न्यूज ने एक स्टिंग आपरेशन किया था जिसमें तृणमूल कांग्रेस के 12 विधायक और भारतीय पुलिस सेवा का एक अधिकारी अज्ञात सूत्रों से करोड़ो रूपए की रिश्वत लेते दिखाई दे रहे हैं। यह मामला काफी चर्चित हुआ था और उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीअाई) इसकी जांच कर रही है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •