जकीर अली
हुगली।92_n देशभर में जहां एक ओर जय जगन्नाथ के जयघोष की धूम रही तो भला हुगली जिला किसी से कम क्यों हो। श्रीरामपुर के महेश स्थित 621 वर्ष प्राचीनतम माहेश रथ यात्रा को देखने रविवार को भारी भीड़ उमड़ी | उक्त अवसर पर पुलिस की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था रही। वहीं गणमान्य व्यक्तिगण इस रथोत्सव में शामिल हुए | रथ को देखने रथ के रस्सी को छूने के लिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश व राज्य के कोने-कोने से भारी तादाद में जन सैलाब उमड़ पड़ी l सुरक्षा के मद्दे नजर हुगली जिला प्रशासन ने किसी भी अनहोनी घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बलों की तैनात की थी l जिले में इसके अलावा भी तीन और ऐतिहासिक रथ है जिसमे चन्दनगर का रथ , बालागढ़ के गुप्तीपाड़ा का रथ व धनियाखाली के गुड़ाप इलाके के रथ प्रमुख है यहाँ भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया था | माहेश जगन्नाथ मंदिर के प्रधान पुजारी सौमेंन अधिकारी ने बताया कि महेश की रथ यात्रा का बंगाल में पहला स्थान प्राप्त है और सबसे पुराने रथ पुरी के बाद भारत में इसका स्थान दूसरा है | ज्ञात हो कि आठ दिनो के बाद फिर से इन रथों को उल्टा खींचकर उसके मूल मूल मंदिर पर वापस लाया जायेगा |

Spread the love
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    5
    Shares
  •  
    5
    Shares
  • 5
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •