एसएसबी व फॉरेस्ट ने तस्कर को भी गिरफ्तार किया

कोलकाता/अलीपुरद्वार। राज्य में भी वन जीवों के चमड़े से लेकर उनके अंगों की तस्करी जारी है। पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में एसएसबी और फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों ने गैंडे के सींग और टोके गेक्को जीव के साथ एक तस्कर बादल तिर्की को गिरफ्तार किया है। बरामद जीव और सींग भूटान के रास्ते चीन भेजे जा रहे थे। अंतराराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत तकरीबन ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है।
खुफिया सूचना के बाद एसएसबी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी तस्कर के मुताबिक, टोके गेक्को नामक जीव और गैंडा जलादापारा वन और बक्सा टाइगर रिजर्व में पाए जाते हैं. वहां से इनके अंगों की तस्करी कर पहले उन्हें भूटान भेजा जाता है, जहां से फिर इन्हें चीन भेज दिया जाता है।
फिलहाल आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर उसे अलीपुरद्वार वन विभाग को सौंप दिया गया है। एसएसबी अधिकारियों ने बताया, गैंडे के सींग और बरामद जीव टोके गेक्को की कुल कीमत तकरीबन ढाई करोड़ रुपये है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इस तरह का एक मामला सामने आया था, जिसमें वन विभाग और एसएसबी के अधिकारियों ने संयुक्त अभियान चलाकर दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। बताते चलें कि इस साल एसएसबी ने वन्य उत्पादों और वन्य जीव तस्करी से जुड़े 61 केस दर्ज किए, जिसमें 51 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। तस्करों के पास से 130 करोड़ रुपये के वन्य जीव उत्पाद और मादक पदार्थ जब्त किए गए।

Spread the love
  • 6
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    6
    Shares
  •  
    6
    Shares
  • 6
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •