कांग्रेस के दो विधायकों ने थामा तृणमूल का झंडा

कोलकाता। यह अलग बात की काफी समय से कांग्रेस नेता शंकर सिंह द्वारा सत्तादारी तृणमूल कांग्रेस का दामन दामने के कयास लगाये जा रहें थें। हलांकि उक्त कयास सच में बदल गया है। पंचायत चुनाव से पहले शंकर सिंह के तृणमूल में आने के कारण कांग्रेस को झटका लगा है। केवल  विधायक शंकर सिंह ही नहीं बरन अरिन्दम भट्टाचार्य भी तृणमूल में आ गये हैं।कांग्रेस के दो विधायक शंकर सिंह व अरिन्दम भट्टाचार्य ने बुधवार को तृणमूल भवन में कांग्रेस के हाथ का साथ छोड़ते हुए तृणमूल का झंडा थाम लिया। दोनों को सांसद अभिषेक बनर्जी ने पार्टी का झंडा पकड़ाते हुए पार्टी में शामिल किया। ऐसे में कांग्रेस के दो विधायकों के तृणमूल में आने के कारण तृणमूल का संगठन और ज्यादा शक्तिशाली हुआ है वहीं कांग्रेस में इन दोनों नेताों के छलांग लगाने से पार्टी को भारी नुकसान की उम्मीद की शंका जताई जा रही है।इनके तृणमूल में आने के कारण नदिया जिले में अब कांग्रेस बेजान हो गई है।वैसे तृणमूल सूत्रों की माने तो और भी कई विधायक हैं जो तृणमूल में आने के लिये समय का इंतजार कर रहें हैं। कांग्रेस को अलविदा कहने वाले विधायकों का कहना है कि राज्य में ममता बनर्जी साम्प्रदायिक सद्भावना को बरकार रख कर हर वर्ग के लिये काम कर रहीं हैं । यही कारण हैं कि वह लोग तृणमूल में आये। खबरों की माने तो कापी दिनों से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के साथ शंकर सिंह व  अरिन्दम भट्टाचार्य की तनातनी चल रही थी। दोनों के बीच सम्बंधों की दरार काफी गहरी हो चली थी। बता दें कि तृणमूल की आंधी के बीच भी राणाघाट उत्तर-पश्चिम से शंकर सिंह ने भारी मतो के अंतर से जीत दर्ज की थी। वहीं तृणमूल नेता अजय दे को अरिन्दम भट्टाचार्य ने शांतिपुर से हराया था।

Spread the love
  • 17
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    17
    Shares
  •  
    17
    Shares
  • 17
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •