कोलकाता।  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग हिल्स में शांति और सौहार्द की बहाली के लिये जनता और राजनीतिक दलों से आज अपील की. सुश्री बनर्जी ने संयुक्त राष्ट्र के आमंत्रण पर नीदरलैंड की यात्रा पर जाने से पूर्व यह अपील की. वह नीदरलैंड की राजधानी हेग में 22 जून को आयोजित संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा समारोह में शामिल होंगी. उन्होंने कहा ,“ दार्जिलिंग हिल्स उनके हृदय में समाया है और वह इस क्षेत्र में शांति और सौहार्द देखना चाहती है. किसी भी मुद्दे को बातचीत के जरिये सुलझाया जा सकता है, लेकिन सरकार लोगों को कानून अपने हाथ में लेने की कभी अनुमति नहीं देगी. मुख्यमंत्री के साथ राज्य के वित्त मंत्री डॉ. अमित मित्रा भी नीदरलैंड जा रहे हैं. बनर्जी संयुक्त राष्ट्र (संरा) के आमंत्रण पर आज नीदरलैंड्स जाएंगी, जहां वह संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन को संबोधित करेंगी. सुश्री बनर्जी देश की पहली मुख्यमंत्री हैं जिन्हें संरा ने अपने किसी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है. वह नीदरलैंड्स की राजधानी हेग में 22 और 23 जून को आयोजित संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा समारोह में शामिल होंगी. वर्ष 2017 के लोक सेवा समारोह की थीम ‘दी फ्यूचर इज नाऊ : एस्सेलेरेटिंग पब्लिक सर्विस इन्नोवेशन फोर एजेंडा 2030’ है. समारोह में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से पांच सौ प्रतिनिधि शामिल होंगे. ममता सरकार की कन्याश्री योजना को अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा मिली थी तथा संरा की ओर से पुरस्कृत किया गया था. इसके अलावा सबुज साथी तथा युवाश्री योजनाओं को भी काफी लोकप्रियता मिली थी.
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •