जाकीर
हावड़ा। सौ दिनों के काम के दौरान हावड़ा के जयपुर स्थित झिकिरीया में एक नहर से एक घड़ा सोने के सिक्के मिलने के कारण इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस व स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त नहर से कुल 52 सिक्के बरामद किए गए ।
शानीय निवासी मौसमी चक्रवर्ती ने बताया कि “आज सुबह जयपुर स्थित झिकिरीया के जाखिर ग्राम पंचायत बाजार इलाके में एक नहर का काम चल रहा था। अनिता नाम की एक महिला ने मिट्टी को काटने के दौरान एक घड़े को देखा। घड़ा को निकलने पर उनमे सोने जैसे सिक्के देख कर लोगों की आंखें फटी रह गई। स्थानीय पंचायत के सदस्य ने बताया कि “चूंकि कभी इस क्षेत्र में एक पोर्ट था। इस जगह के साथ कई पुराने इतिहास है। जिस नहर से सिक्के मिले है यहां नाव से व्यापार के लिय य़ात्रा किया जाता था। मामले की पूरी जानकारी बीडीओ नंबर 2 को भेजी गई है। सिक्कों को जांच के लिये पुरातत्व विबाग को भेजा जाएगा। पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि फिलहाल दावे के साथ कहना कठीन है कि बरामद सिक्के सोने के ही हैं।

Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •