दर्जनों यात्री घायल. चार की स्थिती गंbusभीर

हादसे के बाद थमी कोलकाता व हावड़ा की रफ्तार

 जाकीर अली / तनय दास
हावड़ा। महानगर सह समीपवर्ती इलाकों में सड़क हादसों का क्रम जारी है। हावड़ा-मालिपंचघड़ा रूट की बस हावड़ा ब्रिज पर नियंत्रण खो कर पलट गयी, इससे उसमें सवार 14 लोग जख्मी हो गए, जिनमें बाद में तीन की मौत हो गयी ।  घटना शुक्रवार की सुबह 11.35 बजे के करीब की है। दुर्घटना के बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों की चिकित्सकों जारी है।  पुलिस के मुताबिक इस दुर्घटना में कुल 14 यात्री जख्मी हुए थे, जिसमें चार यात्रियों की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है। नार्थ पोर्ट थाना व हावड़ा ब्रिज ट्रैफिक गार्ड पुलिस की मदद से घंटे भर के बाद स्थिति सामान्य कर ली गयी ।  दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गयी है।  इस हादसे में बस के कंडक्टर और एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक इस दुर्घटना में कुल 14 यात्री जख्मी हुए थे, जिसमें चार यात्रियों की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई ।
राहगीरों ने बातचीत में बाताया कि उक्त घटना के बाद लोगों में गुस्सा फुटा और कुछ लोगों ने कई वाहनों को अपना निशाना बनाना चाहा लेकिन ऐसे लोग भी थें जिन्होंने तोड़फोड़ को रोक दिया। हादसे के बाद जैसे कोलकाता व हावड़ा की ट्राफिक व्यवस्था थम गई हो। व्यापक तौर पर माहनगर कोलकाता और हावड़ा में समसामयिक स्तर पर ट्राफिक जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ा। प्राथमिक तौर  पर पुलिस का मानना है कि हादसे वाहन चालक की लापरवाही से ही हुई है। हादसे की जांच की जा रही है।
Spread the love
  • 6
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    6
    Shares
  •  
    6
    Shares
  • 6
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •