11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
रुपये मांगने पर दी पूरे परिवार को जान से मरवाने की धमकी

कोलकाता। महानगर कोलकाता की एक कंपनी ने धोखाधड़ी करके सिरसा के एक व्यापारी से दो करोड़ 46 लाख रुपये हड़प लिए। व्यापारी ने रुपये मांगे तो कंपनी के डायरेक्टर ने धमकी दी कि अगर दोबारा रुपये मांगे तो तुम्हारे पूरे परिवार को मरवा देंगे। कालांवाली थाना पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर आरोपी कंपनी के डायरेक्टर हरीश बागला सहित 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
व्यापारी संजीव बंसल की मंडी कालांवाली में ग्वार गम फैक्ट्री है। फैक्ट्री से उत्पादन के तौर पर ग्वार, कोरमा, पाउडर चुरी और ग्वार रोस्टिड कोरमा पूरे देश में सप्लाई किया जाता है। वर्ष 2014 में व्यापारी संजीव बंसल की कंपनी ने कोलकाता की अमृतपाल फीड्स लिमिटेड से कारोबार शुरू किया। संजीव बंसल का कहना है कि अप्रैल 2014 मे अमृत फीड्स कंपनी के आधार पर बीके बिनानी और मनोज कुमार डोकनिया सिरसा आए और उसकी कंपनी से ग्वार प्रोेडक्ट्स सप्लाई करने के लिए अपनी मांग रखी। उक्त दोनों ने भरोसा दिया कि एक महीने के अंदर माल की राशि अदा की जाएगी। इसके बाद व्यापारी संजीव बंसल ने अमृतपाल फीड्स कंपनी को माल की सप्लाई देनी शुरू कर दी। कंपनी का डायरेक्टर हरीश बागला ने विश्वास पैदा करने के लिए शुरू में माल की राशि तय समय पर देनी शुरू कर दी। इसके बाद हरीश बागला ने संजीव बंसल से कहा कि अमृत ग्रुप की दूसरी कंपनी अमृत हेचरीज के नाम से बिल काटकर माल भेजो।
इस कंपनी का एमडी हरीश बागला ही है। व्यापारी संजीव बंसल ने चार करोड़ का माल अमृतपाल फीडस लिमिटेड के ठिकानों पर भेजा। एमडी हरीश बागला ने कुछ समय तक तो भेजे गए माल की पेमेंट की लेकिन बाद में पेमेंट करनी बंद कर दी। संजीव बंसल हरीश बागला से पांच छह बार मिला और उससे बकाया दो करोड़ 46 लाख रुपये का भुगतान करने को कहा। इसी बीच संजीव बंसल को पता चला कि अमृतपाल फीडस लिमिटेड कंपनी का एमडी कई कंपनियों से धोखाधड़ी करके उनके रुपये हड़प कर चुका है। आरोप है कि 21 अप्रैल 2017 को एमडी हरीश बागला ने संजीव बंसल से कहा कि हमने तेरे से रुपये हड़पने थे, जो हमने हड़प लिए। अब दोबार रुपये मांगे तो तुम्हारे सारे परिवार को मरवा देंगे। इसके बाद संजीव बंसल ने कालांवाली थाने में जाकर अपनी शिकायत दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अमृतपाल फीडस लिमिटेड कोलकाता, पश्चिम बंगाल, एमडी हरीश बागला, एमडी नीरू जैन, एमडी गौरीप्रसाद बागला, अनुराग केडिया, बीके बीनानी, मनोज कुमार डोकानिया, अमृत हैचरीज प्रा.लिमिटेड, विजय कुमार सिंह व पीके जैन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज लिया।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •