वकील के साथ निजाम पैलेस में हाजिर हुए टीएमसी नेता
नारदा मामले में फंसे विधायक का बयान हुआ रिकार्ड

कोलकाता। नारदा स्टिंग वीडियो जांच मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा समन भेजे जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस के विधायक व उप मेयर इकबाल अहमद ने गुरुवार को जांच एजेंसी के कार्यलय में पेश हुए। दक्षिण कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में इकबाल अहमद के साथ उनके वकील भी थें। यहां सीबीआइ ने पूछताछ के दौरान तृणमूल नेता अहमद का बयान रिकार्ड किया ।
सीबीआई सूत्रों की माने तो और भी कईयों को यहां बुलाया जा सकता है। नारदा स्टिंग ऑपरेशन को अंजाम देने वाले मैथ्यू सैमुअल से मिले तथ्यों को लेकर ही इकबाल अहमद से पूछताछ की गई। माना जा रहा है कि इस तृणमूल नेता से ईडी भी शनिवार को पूछताछ कर सकती है।
नारदा न्यूज पोर्टल ने बीते साल एक वीडियो फूटेज अपलोड किया था, जिसमें तृणमूल के अन्य नेताओं के अलावा, अहमद भी एक काल्पनिक कंपनी के समर्थन करने का वादा करने के एवज में रकम लेते दिखाई दिए थे। उक्त घटना के बाद से बंगाल की राजनीति में हड़कंप मच गया था। सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के 12 सांसद व विधायकों और एक आईपीएस अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
कोलकाता के उप मेयर इकबाल अहमद को एक नोटिस मिला था, जिसमें उन्हें शनिवार को दक्षिण कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था।अहमद ने अपने वकील के मार्फत एक पत्र भेजा और पेशी के लिए ‘सात से 10 दिनों की मोहलत’ मांगी। वकील ने कहा, “मैं केवल यह बताने के लिए आया था कि हमें सात से 10 दिनों की मोहलत चाहिए। वह अस्वस्थ हैं और रमजान भी चल रहा है।”

Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •