फर्जी डिग्री का होता था धंधा

कोलकाता। राज्य में फर्जी डाक्टरों का पर्दाफास होना जारी है। इसी क्रम में  सीआइडी ने बेहाला में एक फर्जी डाक्टरी केन्द्र का पर्दाफास किया है। मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि बेहला के एक मकान में उक्त जारायम पेशा चल रहा था। यहां छापेमारी कर सीआइडी ने काफी संक्या में फर्जी डाक्टरी प्रमाण पत्र सहित तमाम दस्तावेज बरामद किया है। जिनमे एमबीबीएस के फर्जी प्रमाण पत्र भी है। सीआइडी ने उक्त कमरे को सील कर दिया है जहां से उक्त सामान मिले हैं।

राज्य मेडिकल कांउसिल की शिकायत पर ही सीआइडी की एक टीम ने शनिवार की देर रात उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया । स्थानीय सूत्रों की माने तो किन्हीं तापस बिश्वास नाम के एक आदमी ने कई माह पहले उक्त मकान को किराये पर लिया था। यहां से मोटी रकम के बदले फर्जी प्रमाण पत्र दिये जाते थें।सीआइडी सूत्रों ने बताया कि अल्टरनेटिव मेडिकल कांउसिल के नाम से यहां काला धंधा चलाया जाता था।  केवल इस राज्य के लोग ही नहीं बरन देश भर के तमाम राज्यों के लोग यहां से फर्जी डिग्री ले जाते थें। बेहला के अलावा उक्त संस्थान के भवानीपुर व बउबाजार शाखा आफिस में भी सीआइडी ने छापेमारी कर दस्तावेज बरामद किये हैं।भवानीपुर व बउबाजार शाखा आफिस को भी सील कर दिया गया है।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •