खराब स्वास्थ्य व रमजान का दिया हवाला

कोलकाता। जैसा कि पहले से राजनीति के गलियारे में माना जा रहा था कि सीबीआइ के सामने हाजिर होने से पहले हो सकता है कि तृणमूल कांग्रेस के विधायक इकबाल अहमद अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला दें। ठीक लगभग वैसा ही हुआ। नारदा स्टिंग वीडियो जांच मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा समन किए गए तृणमूल कांग्रेस के विधायक इकबाल अहमद ने शनिवार को खराब स्वास्थ्य तथा रमजान का हवाला देते हुए पेशी के लिए जांच एजेंसी से और समय मांगा। कोलकाता के उप मेयर इकबाल अहमद को एक नोटिस मिला था, जिसमें उन्हें शनिवार को दक्षिण कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था। अहमद ने अपने वकील के मार्फत एक पत्र भेजा और पेशी के लिए ‘सात से 10 दिनों की मोहलत’ मांगी। वकील ने कहा, “मैं केवल यह बताने के लिए आया था कि हमें सात से 10 दिनों की मोहलत चाहिए। वह अस्वस्थ हैं और रमजान भी चल रहा है।” उन्होंने कहा, “हमने एक लिखित प्रतिवेदन दिया है। मुझे विश्वास है कि वह इसपर विचार करेंगे।” ज्ञात रहें कि नारदा न्यूज पोर्टल ने बीते साल एक वीडियो फूटेज अपलोड किया था, जिसमें तृणमूल के अन्य नेताओं के अलावा, अहमद भी एक काल्पनिक कंपनी के समर्थन करने का वादा करने के एवज में रकम लेते दिखाई दिए थे। उक्त घटना के बाद से बंगाल की राजनीति में हड़कंप मच गया था। सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के 12 सांसद व विधायकों और एक आईपीएस अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

यहीं नहीं मध्य कोलकाता के एक गेस्ट हाउस के मालिक बलराम गोस्वामी को इडी ने तलब किया है।  नारदा स्टिंग ऑपरेशन को अंजाम देने वाले  मैथ्यू सैमुअल  उक्त गेस्ट हाउस में ही ठहरे थें। सूत्रों की माने ते उक्त जगह  मैथ्यू सैमुअल कितने दिन रहें , किन लोगों से मिले और क्या किया सहित तमाम  जानकारियों इडी ने गेस्ट ङाउस के मालिक से मांगी है। साथ ही गोस्वामी को सोमवार को सीजीओ कम्पलेक्स में हाजिर भी होना होगा।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •