कोलकाता । पिछले दिनों राज्य सचिवालय के अभियान के दौरान पुलिस के लाठी चार्ज से घायल हुए माकपा कार्यकर्ता की मौत के मामले में कोलकाता हाईकोर्ट ने शव का पोस्टमार्टम करने का निर्देश दिया है। उक्त निर्देश कोलकाता हाईकोर्ट के न्यायधीश जयमाल्य बागची ने दिया है। उन्होंने इसके लिए तीन सदस्य मेडिकल बोर्ड गठित करने को कहा है। न्यायधीश जयमाल्य बागची के अनुसार एसएसकेएम अस्पताल में अस्पताल अधीत्क्षक के नेतृत्व में डाक्टरों की एक टीम उक्त कार्य को अंजाम देगी जिसका वीडियो रिकार्डिंग आवश्यक होगा। साथ ही वहां एसी स्तर के एक पुलिस अधिकारी को मौजूद रहना होगा।
कोर्ट में वरीय अधीवक्ता विकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा कि जबतक सलील बसु के शव का पोस्टमार्टम नहीं होगा तो उनकी मौत के प्राकृत कारण का पता कैसे चलेगा। ज्ञात हो कि वाम मोर्चा की ओर से कार्यकर्ता सलील बसु के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए हाईकोर्ट में मामला दायर किया गया था।  घटना में एक तरफ जहां वाममोर्चा का कहना है कि पुलिस के लाठी चार्ज से माकपा कार्यकर्ता की मौत हुई है वहीं दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि बाथरूम में गिरने से माकपा कार्यकर्ता की मौत हुई है।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •